Doon Prime News
uttarakhand

हनुमत सेवा समिति के तत्वाधान में देवीय आस्था को मजबूत करने के लिए लोगों के द्वारा दिए गए मां गंगा से प्राप्त पत्थरो को सुन्दर शिव रूप प्रदान कर शिव भक्तों को सौंपा गया

हनुमत

पिछले कुछ दिवस मंदिर में कुछ लोगों के द्वारा शिवलिंग आकार के कुछ पत्थर भेंट किए गए थे । हनुमत सेवा समिति के संरक्षक पंडित उदय शंकर भट्ट जी ने समिति के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मां गंगा से प्राप्त पत्थरों को मंदिर में देने और उनके पवित्र भाव की को ध्यान में रखते हुए पत्थरों एक आकार देने का विषय सुझाव के रूप में रखा और उसमें समिति की कार्यकारिणी की सदस्य शोभा वर्मा के द्वारा शिवलिंग को महाकाल का दिव्य रूप देते हुए पत्थरों को तैयार किया।

हनुमत

यह भी पढ़े- अगर आप भी अपने सफ़ेद बालों से है परेशान, तो जरूर अपनाये ये बीज।

जिस कड़ी में आज प्राचीन हनुमान मंदिर घंटाघर हनुमत सेवा समिति के नेतृत्व में विंडलास शापिंग कंपलेक्स में 95 वर्षीय शिवभक्त बाबूराम क्षेत्री से प्राप्त पत्थर को भगवान शिव का महाकाल रूप में तैयार कर दिया गया मौके पर समिति कार्यकारिणी अध्यक्ष संदीप वाधवा मंत्री मनोज जुनेजा उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा सह मंत्री मनोज तोमर कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, व अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे समिति के द्वारा कहा गया इस मुहिम को आगे तक चलाएंगे अन्य जिस किसी के पास भी इस प्रकार के पाषाण हो वह प्राचीन हनुमान मंदिर में दें और उन्हें स्वरूप के माध्यम से तैयार कर दिए जाएंगे जिससे लोगों की ईश्वरी आस्था में वृद्धि हो और वह सनातन के मूल सिद्धांतों से जुड़े

Related posts

उत्तराखंड लेखपाल भर्ती में गिरफ्तार आरोपी प्रमोद ने खुद भी दी थी परीक्षा, रुड़की के एक कोचिंग सेंटर में तैयारी करने के साथ ही कर रहा था पार्ट टाइम जॉब

doonprimenews

Haridwar Encounter: हत्या के मामले में फरार आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़ में दरोगा और बदमाश को लगी गोली

doonprimenews

उत्तराखंड में हुई भर्तियों की गड़बड़ी की जाँच को लेकर सीएम धामी ने दी जानकारी,कहा – कोई कितना ही पावरफुल क्यों ना हो बख्शा नहीं जाएगा

doonprimenews

Leave a Comment