Doon Prime News
dehradun

Dehradun:लोग जिसे मान रहे थे दुर्घटना, सोची समझी साजिश के तहत की गई थी वह आगजनी की घटना, एसएसपी अजय सिंह ने दिए विस्तृत जांच के आदेश

एसएसपी अजय सिंह की अपराध पर दक्षता अपराधियों पर पड़ी भारी

लोग जिसे मान रहे थे दुर्घटना, सोची समझी साजिश के तहत की गई थी वह आगजनी की घटना

02 वर्ष के अंदर 02 बार एक ही स्थान पर झुग्गी झोपडियों में आग लगने की घटना पर संधिक्तता प्रतीत होने पर एसएसपी देहरादून ने विस्तृत जांच के दिये थे आदेश।
पुलिस की प्रारम्भिक जांच में हुआ खुलासा, सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत सुन्दरवन में झुग्गी झोपडियों में जान- बूझकर लगाई गयी थी आग।

जांच के दौरान घटनास्थल से कार सवार एक व्यक्ति की झोपडी में आग लगाने की पुलिस को प्राप्त हुई थी सीसीटीवी फुटेज ।

कार के घटना स्थल से निकलते ही उसके पास स्थित झोपडी ने पकडी थी आग, जिसने आस- पास की झुग्गी झोपड़ियों को भी ले लिया था अपनी चपेट में

आगजनी की घटना में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध थाना सेलाकुई में दर्ज किया गया अभियोग।

जमीनी विवाद या अनाधिकृत कब्जा को खाली कराने की हो सकती है साजिश

दिनांक: 05-05-24 को सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत भाऊवाला सुन्दरवन के पास झुग्गी झोपडियों में आग लगने की घटना घटित हुई, जिसमें आग की चपेट में आने से लगभग 50 से 55 झुग्गी झोपडियां पूर्णत: जलकर राख हो गयी थी। उक्त झुग्गी झोपडियां सुन्दरवन क्षेत्र में एक प्राईवेट प्लाट पर बनी हुई थीं, जहां 02 वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में भी इसी प्रकार आग लगने की घटना घटित हुई थी, जिसमें भी लगभग 40 से 45 झुग्गी झोपडियां जल गई थी। 02 वर्ष के अन्तराल में एक ही स्थान पर घटित उक्त दोनो घटनाओं पर संदिग्धता प्रतीत होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आग लगने के कारणों से जुडे सभी सम्भावित पहलुओं पर विस्तृत जांच के आदेश दिये गये। जिस पर पुलिस द्वारा घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करने पर पुलिस टीम को आग लगने की घटना से पूर्व झुग्गी झोपडियों के आस-पास एक संदिग्ध कार घूमती हुई दिखाई दी, जो थोडे-थोडे अन्तराल पर 02 से 03 बार घटना स्थल के आस-पास आकर रूकी थी, इस दौरान कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा कार से उतरकर पास की झोपडी के एक किनारे पर आग लगाये जाने की फुटेज पुलिस को प्राप्त हुई तथा उक्त कार के घटना स्थल से निकलते ही कार के पास बनी एक झोपडी ने अचानक आग पकड़ ली, जिसने आस-पास की अन्य झोपडियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। उक्त घटना में जमीनी विवाद या अनाधिकृत कब्जा को खाली कराने की हो सकती है साजिश, प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल संदिग्ध अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस द्वारा थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध धारा: 436 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

Related posts

कांग्रेस ने जेपी नड्डा के दौरे से पहले ही शुरू हुई राजनीति परेड ग्राऊंड के इस्तेमाल पर ऐतराज़ जताया

doonprimenews

Dehradun :भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत पांच लोगों पर एमडीडीए ने कसा शिकंजा, सील निर्माण को तोड़कर निर्माण कार्य करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई

doonprimenews

Mussoorie :प्रेमिका ने ही भाई के साथ मिलकर की थी कपिल की हत्या, प्यार में मिला धोखा तो ऐसे लिया बदला

doonprimenews

Leave a Comment