Doon Prime News
nation

उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, जानिए क्या है आज Petrol और Diesel की नई कीमतें।

Petrol और Diesel की कीमतों में काफी दिनों से स्थिरता बनी हुई है ऐसे में यह जानना जरूरी है कि मंगलवार को दोनों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी की गई है Petrol और Diesel की आज की कीमतें जानने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ी खबर यह है कि मंगलवार को भी पूर्व का ही रेट लागू रहेगा अधिक समय से Petrol और Diesel की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है दोनों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी ना होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।

वहीं,पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह के अनुसार रोजाना करीब 8 करोड़ लोग Diesel और Petrol लेने के लिए Petrol पंप पर पहुंचते हैं उन लोगों के लिए Petrol और Diesel की कीमतें न बढ़ना किसी खुशखबरी से कम नहीं है तेल कंपनियों की तरफ से रोजाना सुबह Petrol और Diesel का नया रेट जारी किया जाता है और मंगलवार को सुबह जारी किए गए नए रेट के अनुसार दोनों की कीमतों में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं हुई है

इसका मतलब यह है कि उपभोक्ताओं को पूर्व के रेट पर ही Petrol और Diesel उपलब्ध होगा तेल कंपनियों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है मगर दबाव के बावजूद उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए Petrol Diesel की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें – *UAE में PM Modi का हुआ जोरदार स्वागत, पाकिस्तान को लगी मिर्ची,कह डाली ये बात*

तेल कंपनियों की इस मेहरबानी के वजह से लोगों को काफी राहत मिली है ऐसे में यदि आप लंबी यात्रा करने के इच्छुक हैं तो बेफिक्र होकर अपने वाहन की टंकी फुल करा सकते हैं ऐसा करने पर आपकी जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा क्योंकि Petrol और Diesel का पूर्व का रेट हि अभी तक जारी है वैसे सबकी निगाहें इस बात पर बनी हुई है कि तेल कंपनियों कि यह मेहरबानी आखिर कब तक जारी रहती है।

Related posts

दक्षिणी काशीपुर सहकारी समिति में 3 करोड़ रुपये के घोटाले के खिलाफ सुनवाई करते हुए 2 सप्ताह के भीतर सभी जमाकर्ताओं को नोटिस जारी कर उनकी जमापूंजी लौटाने के दिए निर्देश

doonprimenews

एक युवा पत्रकार को जिंदा जलाया, फिर बोरे में बंद कर झाड़ियों में फेंका

doonprimenews

भोपाल में प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

doonprimenews

Leave a Comment