Doon Prime News
health uttarakhand

राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज हुआ योग शिविर का आयोजन

राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,राजपुर रोड में 23 अप्रैल से 26 अप्रैल, सुबह 07:30 बजे से 08:30 बजे तक 4 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया, जिस में कॉलेज की छात्राओं व शिक्षकों ने भाग लिया। योगाभ्यास का आयोजन प्रिंसिपल श्रीमती प्रेमलता बोड़ाई जी ने किया। इस योग शिविर में योग प्रशिक्षक शेखर शर्मा व उनकी टीम रितु सैनी, दिव्या, निधि, श्वेता रावत, आरती व अनुपमा बोहरा ने योगाभ्यास करवाया व यह बताया कि योग से हम कैसे स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

यह भी पढ़े – देहरादून पुलिस ने पलटन बाजार में दुकान में आगजनी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रेमलता जी ने योग प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया एवं योग को जन जन तक पहुँचाने के लिये सराहना की। इस कार्यक्रम में रितु मलिक, नीलम नेगी, शिवानी कोहली, विमला, नम्रता देवली, ऊषा कंड़ारी, रचना, मीनाक्षी देवली, कुसुम भरतवाल, नीलम थपलियाल, विनीता शाह आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

उत्तराखंड में आज भी खराब रहेगा मौसम,यात्रियों और वाहन चालकों को भी सावधान रहने और संभव हो तो यात्रा स्थगित करने की सलाह ।

doonprimenews

सावन के व्रत के दौरान चक्कर और कमजोरी जैसी परेशानियों से बचना है तो, रखिए इन खास बातों का ध्यान।

doonprimenews

हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस हे बरकरार, भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे की घोषणा के इंतजार में स्थानीय को टिकट मिलेगा या पैराशूट लगाया जाएगा

doonprimenews

Leave a Comment