Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand :प्रदेशभर में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

बड़ी खबर पिछले तीन दिन से प्रदेशभर में चल रहे बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर, कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

जी हाँ,बता दें की मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने एवं तीव्र दौर की वर्षा होगी।

गौरतलब है की सोमवार को ऋषिकेश में 126 एमएम, नरेंद्रनगर में 103 एमएम, चंपावत में 31 एमएम, भगवानपुर में 24 एमएम, लक्सर में 20 एमएम बारिश रिकार्ड हुई है। देर रात तक बारिश होने के कारण यह आंकड़ा बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जबकि 13 और 14 जुलाई को बिजली कड़कने के साथ तूफान का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related posts

Uttarakhand में भीषण गर्मी के सारे Record तोड़ने के बाद, जानिए कब से आ रहा है मानसून।

doonprimenews

Uttarakhand: उपनल के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, नहीं कटेगा हड़ताल की अवधि का मानदेय

doonprimenews

Mussoorie रोड पर शराब पीकर हुडदंग काटने वाले सावधान, कल रात पुलिस ने 80 लोगों पर कर डाली ये कारवाई

doonprimenews

Leave a Comment