Doon Prime News
uttarakhand

Mussoorie रोड पर शराब पीकर हुडदंग काटने वाले सावधान, कल रात पुलिस ने 80 लोगों पर कर डाली ये कारवाई

Mussoorie

देर रात में Hotel ढाबों व सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 80 व्यक्तियों के विरुद्ध Police एक्ट व मोटर वाहन अधिनियम में Mussoorie Police द्वारा कार्यवाही की गई। Mussoorie Road के Magie Point, Mussoorie Jheel, Bhatta Foul पर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा संचालकों द्वारा आए दिन अपने संस्थानों को देर रात तक खोलकर तेज आवाज में Music बजा कर पार्टियां करने व शराब के नशे में चूर होकर हुड़दंगियो द्वारा लड़ाई झगड़ा करने की शिकायत मिलने के कारण Police उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ Police अधीक्षक जनपद Dehradun के द्वारा उक्त गतिविधियों के चलते अपराध रोकने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वही, Police अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी Mussoorie सुश्री पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक Mussoorie Girish Chandra Sharma व थाना Police Team तथा सीपीयू के संयुक्त Team द्वारा रात्रि में Maggie Point, Mussoorie Jheel ,Bhatta Foul स्थित होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट्स, सड़क किनारे वाहन खड़ा कर शराब पीने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग कर चालान की कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 30 चालान Police एक्ट में तथा 50 चालान मोटर वाहन अधिनियम 02 वाहन चालकों के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन सीज कर चालकों को गिरफ्तार किया गया। तथा एक अन्य वाहन को सीज किया गया 10 चालान मा0 न्यायालय व 37 वाहन चालकों से मौके पर 18500/- शुल्क वसूल कर चेतावनी दी गई।

बता दे की वीकेंड के समय Mussoorie व उसके आसपास के पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने के दृष्टिगत कुछ स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे चलते स्थानीय लोगों के समेत पर्यटकों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अतः Dehradun Police की Mussoorie आने वाले पर्यटकों से अपील है कि वीकेंड के समय यदि आपकी Mussoorie या उसके आसपास के क्षेत्र में कोई Hotel Bukking ना हो तो अनावश्यक परेशानी से बचें, साथ ही Mussoorie आने वाले पर्यटक इस बात का विशेष ध्यान रखे कि सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग या किसी भी प्रकार का अमर्यादित व्यवहार ना करें। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अमर्यादित व्यवहार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। अनावश्यक परेशानी से बचें, कानून एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जनपद पुलिस का सहयोग करें।

Related posts

उत्तराखंड में भूकंप: देहरादून में दो झटके किए गए महसूस

doonprimenews

8 मार्च को जागेश्वर में देवदार के पेड़ काटने का विरोध करेंगे लोग, सोशल मीडिया पर चली #हिटोजागेश्वर मुहिम

doonprimenews

विधानसभा बैकडोर भर्तियों में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी पर यह रिएक्शन देखने को मिला है .

doonprimenews

Leave a Comment