Doon Prime News
uttarakhand

अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है, इस विभाग में आई है 302 पदों पर भर्तियां।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है बता दें कि।अगर आप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन के अंतर्गत होने वाली भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां उत्तराखंड के सरकारी (मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन के 302 पदों पर भर्ती का रास्ता खुल गया है। अब उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेज में टेक्नीशियन के अंतर्गत आने वाले आईसीजी, ओटी टेक्नीशियन, रेडियोलॉजी, फिजियोथैरेपिस्ट, ऑडियोमेट्री और ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के कुल 302 पदों पर भर्ती होगी। ये नियुक्तियां चिकित्सा चयन बोर्ड द्वारा की जाएगी। यहां आपको ये भी बता दें कि पिछले साल चिकित्सा चयन बोर्ड ने इन पदो के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी। हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद बोर्ड ने आंसर शीट जारी की।

यह भी पढ़ें – *Uttarakhand :शनिवार को हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी,जगद्गुरु शंकराचार्य से मुलाकात कर चारधाम यात्रा को लेकर किया मंथन*

आपको बता दें कि एक महीने के भीतर इन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद मेडिकल कॉलेजों में सलेक्शन प्रोसेस शुरू हो जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नियमित टेक्नीशियन और फिजियोथैरेपिस्ट की कमी चल रही है। इनके ना होने के कारण चिकित्सा शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से काम चलाना पड़ रहा है। हाल ही में डीजी हेल्थ ने चिकित्सा शिक्षा विभाग से सभी कर्मियों को वापस बुलाने का फैसला लिया है। ऐसे में जल्द ही मेडिकल कॉलेजों में नए कर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं ,बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने मीडिया को बताया कि इन पदों का रिजल्ट 1 महीने में विभाग को दे दिया जाएगा। इसके अलावा हाईकोर्ट ने लैब टेक्नीशियन के करीब 100 पदों पर भी परीक्षा की इजाजत दे दी है। उसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।

Related posts

बेटे की शादी का कार्ड देने गए थे लेकिन रास्तें में ख़ुशी बदली मातम में

doonprimenews

Rishikesh :नरेंद्र नगर से बाईपास मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, व्यापारी समेत दो व्यक्तियों की हुई मौत,SDRF ने चलाया सर्चिंग अभियान

doonprimenews

Uttarakhand :अब आधार नंबर की तरह ही होगा स्कूली बच्चों का परमानेंट एजुकेशन नंबर, जानिए क्या होंगे इसके फायदे

doonprimenews

Leave a Comment