Doon Prime News
dehradun

दून पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर वाहन चोर गिरोह, देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गयी सात लाख कीमत की 08 स्कूटी/मोटर साईकिल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

* *नशा करने वाले एवं पूर्व अपराधियों के सत्यापन अभियान में बने संदिग्धो के डोजियर की मदद से पुलिस ने किया वाहन चोरी की घटनाओं का अनावरण।*

*घटना का विवरणः-*

1- दिनांक 27.06.23 को वादी सुशील सिंह रावत निवासी नत्थनपुर देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में एक लिखित तहरीर दी गई कि उसकी मोटरसाइकिल पल्सर पीएनबी बैंक एस्लेहाल पार्किंग से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 251/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना अ0उ0नि0 संजय मेहरोत्रा के सुपुर्द की गयी।

2- वादी सादिक हुसैन निवासी सिंगल मंडी लक्खीबाग द्वारा चौकी लक्खीबाग में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 29/30.06.23 को किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी उनके घर के पास से चोरी कर ली है, जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 259/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 मोहन नेगी के सुपुर्द की गयी।

3- दिनांक 04.07.23 को वादिनी नीलम अवस्थी निवासी आवसीय परिसर दून अस्पताल देहरादून ने थाना हाजा पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 04.07.23 को अज्ञात चोरों द्वारा उसकी स्कूटी दून अस्पताल की पार्किंग से चोरी कर ली है जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 260/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 आशीष रावत के सुपुर्द की गयी ।

4- वादी सन्नी सिंह निवासी खुडबुडा कोतवाली नगर देहरादून द्वारा थाना कोतवाली पर एक प्रा0 पत्र दिया गया कि दिनांक 04.07.23 को उनकी स्कूटी एक्टिवा को किसी अज्ञात चोर द्वारा राजीव गांधी काम्प्लेक्स की पार्किंग से चोरी कर लिया है, जिस पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 262/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना अ0उ0नि0 सोहनवीर सिह के सुपुर्द की गयी।

थाना क्षेत्र में लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओं के शीघ्र अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु सख्त दिशा-निर्देश दिये गये, जिनके अनुपालन में सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध , सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं नीरज सेमवाल क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गयी।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-* गठित टीम द्वारा वाहन चोरी के अभियोग के अनावरण हेतु निम्न कार्यवाही की गयी।

1- घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया।

2- वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई।

3- मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

4- थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगह-2 चैकिंग अभियान चलाया गया।

5- पूर्व में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार नशा करने वालों के तैयार किये गये डोजियरों का पुनः अवलोकन कर नशा करने वालों से गहनता से पूछताछ की गयी ।

सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस टीम को घटना में शामिल संदिग्धों के फुटेज प्राप्त हुये, जिनके हुलिये का फोटोग्राफ निकालकर पूर्व में थाना स्तर पर नशा करने वालों के तैयार किये गयें प्रोफाइल व पूर्व में चोरी आदि में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के डोजियर से मिलान किया गया तो पूर्व में थाना कोतवाली नगर से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुकें अभियुक्त नौसाद एवं नशा करने वालो के पूर्व में तैयार डोजियर से नसीम नाम के एक व्यक्ति के फोटोग्राफ्स से मिलान होना पाया गया । घटनास्थलों से प्राप्त सभी सीसीटीवी फुटैज की सहायता से पुलिस टीम द्वारा एक मैप तैयार किया गया, जिससे अभियुक्तगण के घटनास्थल पर आने व घटना करने के पश्चात जाने के महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 04.07.23 को पुलिस टीम द्वारा घटनाओं में शामिल अभियुक्तों नसीम पुत्र शराफत 02- नौशाद पुत्र इरसाद अली, 03- राजेन्द्र पुत्र शिव कुमार को चोरी की स्कूटी सं0 UK04T9005 के साथ मोरिसन मेमोरियल चर्च बकरालवाला के पास गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा देहरादून में अलग-अलग स्थानों से कुल 08 दो पहिया वाहनो (05 स्कूटी व 03मोटर साईकिल) को चोरी करना बताया गया, अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा 07 अन्य चोरी के दो पहिया वाहनो को मोरिसन मेमोरियल चर्च बकरालवाला के पास खाली प्लाट में बने खंडहर से बरामद किया गया ।अभियुक्तों से बरामद दो पहिया वाहनों में से चार वाहनों के सम्बन्ध में कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत हैं शेष अन्य वाहनो के सम्बन्ध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही हैं। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- नौशाद पुत्र इरसाद अली निवासी कल्याण आश्रम गांधी ग्राम, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष।

2- नसीम पुत्र शराफत निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार, थाना कोतवाली नगर, उम्र 31 वर्ष,

3- राजेन्द्र पुत्र शिव कुमार निवासी नियर SGRR बिंदाल कालोनी, थाना कैन्ट, देहरादून, उम्र 38 वर्ष।

*पूछताछ का विवरणः-*अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वह नशा करने के आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, उनके द्वारा ऐसी पार्किंग स्थलो से गाडियां चिन्हित की जाती है जहां पर गार्ड टू व्हीलर को चैक नही करते। उनके द्वारा देहरादून में अलग अलग पार्किंग स्थलों से कुल 08 स्कूटी/मोटर साईकिलें चुरायी गयी हैं, जिन्हे उनके द्वारा चर्च के पास खाली ग्राउंड में बने खंडहर के अन्दर झाडियों में छिपा के रखा था, जिन्हे बेचने के लिये ग्राहको की तलाश कर रहे थे, वे लोग अपने घूमने और चोरी की रैकी करने के लिये नम्बर प्लेट छुपा के वाहनो को प्रयोग करते हैं।

*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-*

*अभियुक्त नौशाद का आपराधिक इतिहासः-*01- मु0अ0सं0 01/2018 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर देहरादून02- मु0अ0सं0 501/2021 धारा 323/504/506 भादवि थाना बसंत विहार03- मु0अ0सं0 51/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना बसंत विहार देहरादून04- मु0अ0सं0 512/2022 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना पटेलनगर देहरादून05- मु0अ0सं0 156/2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर देहरादून06- मु0अ0सं0 251/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून 07- मु0अ0सं0 259/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून 08- मु0अ0सं0 260/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून 09- मु0अ0सं0 262/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून10- मु0अ0सं0 668/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना पटेलनगर देहरादून

*अभियुक्त नसीम का आपराधिक इतिहासः-*01- मु0अ0सं0 251/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून 02- मु0अ0सं0 259/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून 03- मु0अ0सं0 260/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून 04- मु0अ0सं0 262/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून

*अभियुक्त राजेन्द्र का आपराधिक इतिहासः-* 01- मु0अ0सं0 251/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून 02- मु0अ0सं0 259/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून 03- मु0अ0सं0 260/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून 04- मु0अ0सं0 262/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून 05- जीआरपी हरिद्वार से मोबाइल चोरी का एक अभियोग

*अभियुक्त गण से बरामदगी का विवरणः-*01- UK07AP0113 एक्टिवा ग्रे कलर इ0न0 JC44E1832739 चेसिस न0 ME4JC448AC8721909

02- UK07BN2775 पल्सर 150 ब्लैक कलर इ0न0- DHZCFG46298 चेसिस न0 MD2A11CZ6FCG7117

03- UK07AB5709 प्लेजर स्कूटी ब्लेक कलर इ0न0- JF16EA9GM00463 चेसिस न0- MBLJF16EC9GM00652

04- UK07BM0608 एक्टिवा ग्रे कलर इ0न0-JF50E72260290 चेसिस न0 ME4JF504HF7260243

05- UK07BB9311 एक्टिवा व्हाइट कलर इ0न0- JC58ET3167975 चेसिस न0- ME4JC586LDT138056

06- UK07AV6260 डिस्कवर ब्लू कलर इ0न0 JEZPDL07931 चेसिस न0 MD2A37CZ2DPL89732

07- UK07BK8695 स्पेलेन्डर इ0न0 HA10ERFHF39122 चेसिस न0- MBLHA10BFFHF28998

08- एक्टिवा UK04T9005 WHITE COLOUR इ0न0 JF50E82198627 चेसिस न0 ME4JF504GF8199093

*मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारीः-*

1- सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध

2- सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून

3- नीरज सेमवाल, क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून

यह भी पढ़े -*Big Breaking- बदमाशों ने पुलिस कर्मचारी के बेटे को किया ब्लैकमेल, ठगे 60 हजार रुपए, पढ़िए पूरी खबर*

*पुलिस टीम कोतवाली नगरः-*

01- प्रभारी निरीक्षक श्री विद्याभूषण नेगी

02- व0उ0नि0 श्री प्रदीप सिंह रावत

03- उ0नि0 आशीष रावत, चौकी प्रभारी धारा

04- उ0नि0 नरेन्द्र पुरी, चौकी प्रभारी लक्खीबाग

05- उ0नि0 मोहन नेगी

06- का0 धीरेन्द्र पर्त्याल

07- का0 विश्वास चौधरी

08- का0 जोगेन्द्र

Related posts

करोडों की चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा, प्रोपर्टी की डीलिंग कराने वाला ब्रोकर ही निकला चोरी का मास्टर माइन्ड

doonprimenews

डोईवाला में चीतल का शिकार कर दावत उड़ा रहे थे दंपति, वन विभाग ने मारा छापा, पत्नी गिरफ्तार, पति फरार

doonprimenews

Dehradun :देहरादून में महापंचायत करने पर अड़े मुस्लिम समुदाय ने डीजीपी और मुख्यमंत्री से की मुलाकात,मुख्यमंत्री से आश्वासन के बाद माने, महापंचायत को किया स्थगित

doonprimenews

Leave a Comment