Doon Prime News
crime dehradun uttarakhand

करोडों की चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा, प्रोपर्टी की डीलिंग कराने वाला ब्रोकर ही निकला चोरी का मास्टर माइन्ड

देहरादून पुलिस ने करोड़ों की चोरी का खुलासा करते हुए प्रोपर्टी ब्रोकर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर 2.60 करोड़ रुपये की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए थे.

घटना 18 अगस्त, 2023 को हुई थी. पीड़िता मीनू ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर अकेली थीं, तभी एक व्यक्ति उनके घर में घुस आया और उनसे नकदी और जेवरात लूट ले गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी एक प्रोपर्टी ब्रोकर है, जिसने उन्हें कुछ समय पहले ही एक मकान बेचा था.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का सुराग लगा लिया. आरोपी की पहचान सन्नी के रूप में हुई, जो एक प्रोपर्टी ब्रोकर है. पुलिस ने सन्नी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 2.60 करोड़ रुपये की नकदी और जेवरात बरामद कर ली.

पूछताछ में सन्नी ने बताया कि उसने पीड़िता के घर में चोरी की थी. उसने बताया कि वह पीड़िता के पास नकदी और जेवरात होने की जानकारी रखता था और वह उन्हें लूटने की योजना बना रहा था. घटना के दिन उसने पीड़िता के घर में घुसकर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए थे.

पुलिस ने सन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पीड़िता को उनकी नकदी और जेवरात वापस भी दे दिए हैं.

इस मामले से यह साबित होता है कि प्रोपर्टी ब्रोकर भी विश्वासघाती हो सकते हैं. इसलिए, जब आप कोई प्रोपर्टी खरीद रहे हों, तो उस प्रोपर्टी ब्रोकर के बारे में अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
सन्नी पुत्र लेखपाल निवासी गंगोत्री विहार सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून उम्र 36 वर्ष मूल पता तेजपूर फाजलपुर रोहटा रोड थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ उ0प्र0

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

विवरण बरामदगी –
1- एक सफारी कार संख्या: एचआर-85-जी-6504
2- एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या: यूके-07-बीएस-8904
3- 02 करोड 60 लाख रूपये नगद
4- 02 ट्राली बैग

मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी:-
1- श्री मिथलेश कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून
2- श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
3- श्री अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी डोईवाला देहरादून

पुलिस टीम –
टीम प्रभारी- श्री कुन्दन राम थानाध्यक्ष थाना रायपुर देहरादून
01- श्री नवीन जोशी व0उ0निरी0 थाना रायपुर देहरादून
02- उ0निरी0 श्री राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर देहरादून
03- उ0नि0 राजेश असवाल चौकी प्रभारी मयूर विहार रायपुर देहरादून
04- उ0नि0 रमन बिष्ट थाना रायपुर देहरादून (विवेचक)
05- हे0का0 सन्तोष कुमार, हे0का0 दीपप्रकाश, हे0का0 प्रदीप सिंह, हे0का0 त्रिभुवन सिंह, हे0का0 सतीश कुमार,
06- का0 पंकज ढौंडियाल, का0 सौरभ वालिया, का0 मनोज कुमार, का0 प्रमोद कुमार, का0 रणजीत राणा
का0 जगदीश सिंह, का0 नरेन्द्र रावत, का0 धर्मपाल सिंह, का0 चैन सिंह भण्डारी, म0का0 शोभा सेमवाल
म0का0 दीपिका, म0का0 मीना सकलानी,
07- हे0कां0 किरण एसओजी,
घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा 50,000 रु0 तथा श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा 25000 रु0 के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

Related posts

Big Breaking- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने पोस्ट कार्ड लिखकर दी बधाई, जानिए किस बात पर दी बधाई

doonprimenews

यात्रा शुरू होने से लेकर कपाट बंद होने तक फूल -मालाओं से सजा रहेगा बाबा केदार का धाम, 30 क्विंटल से अधिक फूलों से होगी सजावट

doonprimenews

Holi:रंग -बिरंगे रंगों से मनाया गया होली पर्व,एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते नजर आए लोग, मिष्ठान ने लगाए चार चांद

doonprimenews

Leave a Comment