Doon Prime News
dehradun

श्री गुरूरामराय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन ने मनाया अन्तराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस

दिनांक 25 नवम्बर 2022को देहरादून के प्रसिद्ध शिक्षाविध्यापीठ श्री गुरूरामराय विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित स्कूल ऑफ एजुकेशन के विद्याथियों द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया गया | श्री गुरूरामराय विश्वविद्यालय समय समय पर महिला सम्बन्धी विषय पर कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है व सामाजिक मुद्दों पर सार्थक पहल करता है, शिक्षाविध्यापीठ श्री गुरूरामराय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री महंत देवेंद्रदास जी महाराज जी व कुलपति प्रो. यू . एस रावत ने सदेव महिलाओं को समाज की नीवं कहा है ,महिलाओं पर होने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा समाज का सबसे निक्रष्ट अपराध है | शिक्षा के माध्यम से एन अपराधों को समाप्त किया जा सकता है |

स्कूल ऑफ एजुकेशन अपनी अध्यापन गतिविधियों को विस्तारित करते हुए सामाजिक मुद्दों पर विधार्थियो का मार्गदर्शन करता है| गुरूरामराय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन ने इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया , कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल ऑफ एजुकेशन की डीन प्रो. मालविका सती कांडपाल , HOD B.Ed डॉ बलबीर कौर , प्रो. आनंद कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया व सरस्वती वंदना के बाद विधार्थियो ने महिला हिंसा पर नुक्कड़ नाटक का प्रदशर्न किया गया | शिवांश व नताशा ने नृत्य की प्रस्तुती की |

यह भी पढ़े –Uttarakhand Breaking- उत्तराखंड से आई बड़ी खबर, मुख्य सचिव ने दिए ये बड़े निर्देश, कहा अब VIP ड्यूटी में नहीं लगेगी इन अधिकारियो की ड्यूटी*

आमंत्रित अतिथि डीन मानविकी प्रो. सरस्वती काला व जन संचार विभाग की डॉ. आशा बाला ने अपने आशीष वचनों से विधार्थियो का मार्गदर्शन किया | स्कूल ऑफ एजुकेशन की डीन प्रो. मालविका सती कांडपाल ने अपने विचारो द्वारा विधार्थियो में सकारात्मकता का संचार किया | कार्यक्रम के अंत में HOD B.Ed डॉ बलबीर कौर ने अपने आशीष वचनों द्वारा सभी विधार्थियो का उत्साहवर्धन किया | डॉ रेखा ध्यानी , राखी चौहान ,डॉ ऋतू ,डॉ प्रियंका ने निरंतर नुक्कड़ नाटक व कार्यक्रम के लिए छात्राओं का मार्गदर्शन किया जिससे छात्राओं ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया |B.Ed के नताशा , लक्ष्मी , रिया , अनन्या, आरती, श्वेता,पियूष ,पूनम, ममता , नेहा आदि ने अन्तराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस कार्यक्रम में भागेदारी की|

Related posts

Uttarakhand :23मई 2023 से देहरादून से गोवा के लिए इंडिगो भरेगी सीधी उड़ान

doonprimenews

Dehradun Graphic Era की Shivi Aggarwal का हुआ इस अमेरिकी कंपनी में चयन, मिलेगी 50 लाख की सैलरी

doonprimenews

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।*

doonprimenews

Leave a Comment