Doon Prime News
dehradun

Dehradun :कांग्रेस को लगा एक और झटका, चमोली की जिला पंचायत सदस्य ममता देवी ने पति समेत थामा बीजेपी का दामन

उत्तराखंड कांग्रेस को एक और झटका लगा है। चमोली की जिला पंचायत सदस्य ममता देवी और उनके पति ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौक़े पर ज़िला अध्यक्ष चमोली रमेश मैखुरी प्रदेश कार्यालय सचिव कौष्टुभा नंद जोशी प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे।


आपको बता दें की कुछ दिन पहले पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता को लेकर नाराज कांग्रेस व अन्य दलों को भाजपा ने झटका दिया। पार्टी ने विरोधी दलों में सेंध लगाते हुए उसके ओबीसी वर्ग के नेताओं व उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दी। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि राहुल गांधी के बयान से नाराज होकर अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता अपने दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़े –*ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा, अनियंत्रित बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार की मौत*


भट्ट के अनुसार,उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून व हरिद्वार जिले से कांग्रेस व विभिन्न दलों के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। भट्ट ने कहा कि ओबीसी समाज के अपमान पर न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भी कांग्रेसी युवराज का अहंकार कम नहीं हो रहा है।

Related posts

Dehradun Breaking- जंगल में ट्रैकिंग के दौरान 05 लोग भटके रास्ता, ऐसे बचाई गई जान, देर रात चलाया गया सर्च ऑपरेशन

doonprimenews

देहरादून एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई,थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज समेत कर्मचारियों को किया सस्पेंड

doonprimenews

यहां नदी में खुदाई के चलते बने हुए तालाब में डूबने से हुई 17 साल के बच्चे की मृत्यु, परिवार में मचा कोहराम।

doonprimenews

Leave a Comment