Doon Prime News
uttarakhand

बनबसा में दो लाख रुपए की स्मैक के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार

खटीमा: चंपावत पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. बुधवार को भी चंपावत जिले की बनबसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बनबसा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 101 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब दो लाख रुपए है.

जानकारी के मुताबिक संयुक्त टीम धनुष पुल के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों की रोककर तलाशी ली. इनके कब्जे से 101 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़े –  हल्द्वानी में प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी दो बच्चों की मां, हाथ पकड़ पहुंची कोतवाली

आरोपियों के नाम रामचंद्र और विकास दीक्षित हैं, जो यूपी के बरेली जिले के रहने वाले हैं. रामचंद्र के पास से 47 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. वहीं विकास दीक्षित के पास से 54 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Related posts

Uttarakhand News- संदिग्ध परिस्थितियों में एक दंपती के गोली लगे मिला शव, खबर मिलते ही परिवार में मचा कोहराम

doonprimenews

Uttarakhand PRD जवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब साल में 300 दिन मिलेगा रोजगार साथ ही इन विभागों में भी मिलेगी तैनाती

doonprimenews

सीएम धामी ने भाजपा के संकल्प पत्र को बताया ऐतिहासिक, कहा- पहाड़ी क्षेत्रों के विकास को इसमें जगह मिलना उत्तराखंड के लिए वरदान

doonprimenews

Leave a Comment