Doon Prime News
tech

Cheapest Laptop- बहुत ही कम दामों में मिल रहा सिम कार्ड वाला लैपटॉप, मिलेगी सभी खूबियां

मार्केट में जल्द ही Prime Nook Laptop की एंट्री होने जा रही है जिसे IIT स्टूडेंट्स ने तैयार किया है, ये लैपटॉप आकार में छोटा है साथ ही साथ ये 4G सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है. इस Laptop में कई बेहतरीन खूबियां हैं जो ग्राहकों को पसंद आएंगी. ये लैपटॉप जिओ बुक लैपटॉप का सीधा प्रतिद्वंदी है ऐसे में इसका सभी को बेसब्री से इन्तजार है. अगर आप भी इस Laptop को खरीदना चाहते हैं तो आज हम इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

फीचर्स

प्राइम बुक Laptop शानदार लैपटॉप है जिसका वजन काफी हल्का है और शार्क टैंक इंडिया की तरफ से इसे फंडिंग भी मिल चुकी है. आपको बता दें कि इस लैपटॉप में वैसे तो काफी सारी खूबियां हैं लेकिन इसमें सबसे पहले आपको 4G सिम कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे आप 24 घंटे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस Laptop में मीडियाटेक प्रोसेसर भी दिया जाएगा जो एक बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करेगा. लैपटॉप को और भी ज्यादा खास बनाएगा इसमें दिया जाने वाला प्राइम ओएस. इस Laptop में यूजर्स को एक एंड्रॉयड आधारित इंटरफ़ेस मिलेगा जो आपको आपके स्मार्टफोन की याद दिलाएगा.

इस Laptop में आपको की मैपिंग की सुविधा भी दी जाएगी. यह खासियत शायद ही इस रेंज के किसी लैपटॉप में दी जा रही है. इसमें आपको टचपैड मैपिंग भी ऑफर की जाएगी जिससे आप टचपैड से ही कुछ स्पेसिफिक कंट्रोल हासिल कर पाएंगे. जैसा कि हमने आपको बताया कि इसमें आपको काफी सारे फीचर्स मिलेंगे, इसकी कीमत ₹15000 बताई गई थी लेकिन ये तकरीबन 17 हजार रुपये होगी. ग्राहक इसे सिर्फ 499 में प्री-बुक कर सकते हैं लेकिन इसकी डिलीवरी मार्च से शुरू होगी.

Related posts

Battery से लेकर Camera तक सब कुछ है फर्स्टक्लास,12000रूपये से कम कीमत में शानदार features के साथ मिल रहा है Lava का ये smartphone

doonprimenews

Nothing का फोन 2 जल्द ही लेगा मार्केट में एंट्री इन धांसू फीचर्स के साथ, यह जाने इसके फीचर्स

doonprimenews

Charger Rule- भारत में अब छोटे से लेकर बड़े स्मार्टफोन सभी का एक ही चार्जर रहेगा, अब नहीं चलेगी कंपनियों की मनमानी

doonprimenews

Leave a Comment