Doon Prime News
Education

Breaking news- “Uttarakhand Board Result 2024: प्रियांशी रावत ने 10वीं में और पीयूष ने 12वीं में किया टॉप, रिजल्ट जारी”

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। हाईस्कूल में छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें प्रियांशी रावत ने प्रदेश में टॉप किया। उन्होंने 500 में 500 अंक प्राप्त करके श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में भी छात्रों ने उत्कृष्टता प्रदर्शित की, जहां पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने पहला स्थान हासिल किया। बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने परिणाम सुबह साढ़े 11 बजे घोषित किए, हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 89.14% रहा, जबकि इंटरमीडिएट में कुल 82.63% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

यह भी पढ़े- शादी से लौट रहे युवक पर हुआ घातक हमला

ये हैं 10वीं के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं

पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया।

रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

पौड़ी गढ़वाल की आयुष ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

ये हैं 12वीं के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं

अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और एचजीएसएसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने पहला स्थान प्राप्त किया।

दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।

Related posts

Board Exam: शिक्षा मंत्रालय ने CBSE को दिए निर्देश, साल 2025 में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा!

doonprimenews

“कल घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, तैयार रहें छात्र”

doonprimenews

Breaking News – “उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर्स के साथ मुख्यमंत्री धामी ने बातचीत की, बधाई दी और मनोबल बढ़ाया”

doonprimenews

Leave a Comment