Doon Prime News
sports

नॉर्खिया की खतरनाक बॉल को डि-कॉक ने पहुंचा दिया मैदान के बाहर, देखकर सभी हो गए हैरान, देखिए वीडियो

नॉर्खिया

IPL 2022 में लखनऊ को टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। लखनऊ की टीम ने कल के मुकाबले में दिल्ली की टीम दी करारी शिकस्त दी है। इस मैच में क्वेंटिन डी कॉक के आमने दिल्ली की पूरी बॉलिंग ने घुटने टेक दिए है। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिसको देखकर लोग हैरान है।

दरअसल कल जब 14वां ओवर चल रहा था। दिल्ली का स्कोर था 2 विकेट खोकर 90 रन। तभी नॉर्खिया गेंदबाजी के लिए आते है और वो अपनी पहली बॉल डी कॉक को डालते है। ये गेंद एक खतरनाक बीमर होती है, डी कॉक इस गेंद को छोड़ते नहीं है बल्कि इसे भी मैदान के बाहर भेज देते है।दिखाई विडियो

ये भी पढ़ें : बेबी एबी डिविलियर्स की गर्लफ्रेंड है बिलकुल परी, फोटोज देखकर लोग हुए फैन, देखिए फोटोज

आपको बतादें की कल हुआ लखनऊ बनाम दिल्ली के मुकाबले में डी कॉक ने अपनी टीम के लिए 80 रन की पारी खेली। जिसके दम पर लखनऊ की टीम 7 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम कर पाई। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 149 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसे लखनऊ ने बड़ी आसानी से पर कर लिया।

Related posts

मनिका-शरत की जोड़ी ने मिश्रित युगल का फाइनल जीतकर किया कमाल जानिए पूरी खबर

doonprimenews

दिल्ली कैपिटल्स में आया दुनिया का सबसे खतरनाक ओपनर, आते ही कर डाली ये मांग, सुनकर आएगी हंसी

doonprimenews

T20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड टीम का यह तूफानी ऑल राउंडर हुआ चोटिल, टीम को लगा झटका

doonprimenews

Leave a Comment