Doon Prime News
nation

PF धारकों के लिए अच्छी खबर , अब होगा फायदा बस जल्द कराएं यह काम।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (employees’ provident fund organisation) द्वारा एक बड़ी खबर सामने आई है बता दें कि नौकरी पेशा लोगों के लिए PF एक ऐसी कमाई है जिसे लोग सेविंग के रूप में देखते हैं लेकिन बहुत से कर्मचारी EPFO द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से भी अभी तक वंचित हैं EPFO आपको 7 लाख रुपए का बीमा कवर भी देता है यदि आपने अभी तक e-nomination नहीं कराया है तो जल्दी करा ले नहीं तो 7लाख रूपये का नुकसान आपको झेलना पड़ेगा किसी EPFO सब्सक्राइबर की अचानक मृत्यु होने की स्थिति में उसके खाते में जमा राशि को नॉमिनी को दिया जाता है ऐसे में EPFO account holders को नॉमिनी डीटेल्स के अपडेट रखने की सलाह देता है इसलिए समय रहते e-nomination करा लें ताकि आपको 7 लाख रुपए की सुविधा से वंचित न रहना पड़े।

e-nomination के नियम
EPFO अपने खाताधारकों को EPF e- nomination की दाखिल करने की छूट देता है खाताधारक अपने परिवार के किसी भी सदस्य को PF nominee के रूप में nominate कर सकता है वही किसी पुराने नॉमिनेशन को भी रद्द किया जा सकता है। EPFO नॉमिनेशन करते समय धारकों को नॉमिनी का नाम आधार नंबर एड्रेस प्रूफ डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर नॉमिनी की स्क्रीन की गई पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी।

यह भी पढ़े – उत्तराखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश, 5 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि EPFO अपने खाता धारकों को e-nomination कराने की सलाह देता है दरअसल e-nomination कराने से खाता धारकों को पूरे 7 लाख रुपए का लाभ मिलता है e-nomination की प्रक्रिया पूरी होने पर खाता धारक को 7 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर एंप्लोई डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम द्वारा दिया जाता है ऐसे में अगर खाताधारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी खाता धारक का डेथ सर्टिफिकेट दिखाकर क्लेम ले सकता है।

Related posts

बड़ी खबर- ऑनलाइन सामान खरीदते है तो हो जाइये सावधान, ऐसे हो रही थी करोड़ों की धोखाधड़ी

doonprimenews

Big Breaking- इस जगह एक युवक का अपहरण कर उसके मुंह पर किया पेशाब, साथ ही जबरदस्ती पिलाई शराब

doonprimenews

देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अदानी ने रखा मीडिया कारोबार में कदम, पढ़िए पूरी खबर।

doonprimenews

Leave a Comment