Doon Prime News
nation

टीवी शो ‘अनुपमां’ की अभिनेत्री माधवी गोगटे का निधन


टीवी शो 'अनुपमां' की अभिनेत्री माधवी गोगटे का निधन

हैदराबाद: टीवी शो ‘अनुपमां’ में रुपाली गांगुली की मां का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री माधवी गोगटे का 21 नवंबर को निधन हो गया है. कुछ दिन पहले ही वह कोरोना की चपेट में आई थीं. ऐसी खबरें आई थीं कि कोविड पॉजिटिव होने के बाद माधवी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह ठीक भी हो रही थीं, लेकिन अचानक ही उनकी हालत बिगड़ने से उनका निधन हो गया.

माधवी गोगटे के निधन से ‘अनुपमां’ की टीम को गहरा सदमा लगा है. शो की लीड अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने अपनी ऑनस्क्रीन मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माधवी गोगटे की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘बहुत कुछ अनकहा रह गया। आपको सदगति मिले माधवी जी।’

यह भी पढ़े –  मसूरी: ड्राइवर-कंडक्टर के आपसी झगड़े का खामियाजा यात्रियों ने भुगता, 2 घंटे देर से चली रोडवेज की बस

नीलू कोहली और सुधा चंद्रन ने भी माधवी गोगटे को श्रद्धांजलि दी और उनकी याद में भावुक पोस्ट लिखा. नीलू कोहली और माधवी दोस्त थीं. नीलू ने उनकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा, ‘माधवी मेरी दोस्त…नहीं….मुझे विश्वास नहीं होता कि तुम अब नहीं हो, मेरा दिल टूट गया है. बहुत जल्दी चली गईं तुम. काश मैंने उस वक्त फोन उठाकर बात कर ली होती जब तुमने मेरे मेसेज का जवाब नहीं दिया था. अब बस पछतावा है’

सुधा चंद्रन ने भी माधवी गोगटे की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘एक महान इंसान, एक जबरदस्त अभिनेत्री…आप बहुत याद आओगी’ माधवी गोगटे की उम्र 58 साल थी. उन्होंने मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में आखिरी सांस ली.

वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई फिल्में और टीवी सीरियल किए, जिनमें ‘कोई अपना सा’, ‘ऐसा कभी सोचा ना था’ और ‘कहीं तो होगा’ शामिल हैं. वह मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रहीं. माधवी गोगटे ने हाल ही मराठी टीवी डेब्यू भी किया था.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

अभी नही मिलेगी महंगाई से राहत, आरबीआई गवर्नर ने कही ये बात, बताया कब से कम होगी महंगाई

doonprimenews

आशीष मिश्रा crime branch office पहुंचा,किसानों की मौत मामले में होगी पूछताछ

doonprimenews

Ukraine Shot Down Russian Missile- पिछले 9 महीने से जारी युद्ध मे यूक्रेन के लड़ाकू विमान ने रूस की मिसाइल को किया नेस्तनाबूद, देखिये वीडियो

doonprimenews

Leave a Comment