Doon Prime News
health dehradun uttarakhand

देहरादून में बढ़ा डेंगू का प्रकोप , शहर के 25 क्षेत्र डेंगू से प्रभावित ।

हर साल बारिश अपने साथ कई मुसीबतें लेकर आती है और डेंगू उनमें से एक है। दिन प्रतिदिन डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है । शुक्रवार को जिले में डेंगू के 20 नए मरीज़ मिले है । सभी मरीजों को असपताल में भर्ती करवाया गया है । शहर के 25 क्षेत्र में डेंगू के मरीज सबसे ज्यादा पाए गए है ।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक 17655 मरीजों की जांच की जा चुकी हैं। इसमें कुल 286 मरीज डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं। अबतक 224 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 61 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी।

स्वास्थ विभाग की ओर से जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा संक्रमण है वह उनकी टीम संक्रमित लोगो को खोजेगी ।

Related posts

इस तारीख को होंगे Hemkund Sahib के कपाट बंद, शुरू से अभी तक लगभग दो लाख पंद्रह हजार श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब के दरबार में लगा चुके है हाजिरी

doonprimenews

Uttarakhand News- उत्तराखंड के लोगों को हज यात्रा 2024 पर जाने के लिए खुल गई लॉटरी, उत्तराखंड से 1152 लोगों का चयन, प्रतीक्षा सूची में 11 आवेदक

doonprimenews

Uttarakhand News- अस्पताल प्रशासन के असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि 41 श्रमिकों को एम्स ऋषिकेश (AIIMS) लाया गया, दिया ये बड़ा अपडेट

doonprimenews

Leave a Comment