Doon Prime News
crime dehradun uttarakhand

सार्वजनिक स्थान पर मार पीट कर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्तों को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ।

थाना रायपुर 21.02.2024 को वादी बुद्ध सिंह निवासी डांडा खुदाने वाला सहस्त्रधारा आई0टी0पार्क देहरादून द्वारा थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि दिनांक 18.02.2024 की रात्रि को वाहन बुलेरो में आए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके पुत्र बलवन्त व उनके दोस्त राहुल को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है, जिसमें तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा विवेचना में साक्ष्य संकलन कर घटना में संलिप्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिस पर अभियुक्त गणों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु थाना रायपुर में 02 पुलिस टीम गठित की गयी।qqq

यह भी पढ़े :-अभ्यर्थी को रोजगार प्रयाग पोर्टल पर करना होगा अनिवार्य पंजीकरण

गठित पुलिस टीम द्वारा विवेचना में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटैज का अवलोकन कर एवं प्राप्त गाडी के नम्बर से अभियुक्त गणों की पहचान की गयी तथा दिनांक 14.03.2024 को घटना में संलिप्त अभियुक्त गण

1- श्रेष्ठ पुण्डीर पुत्र अरविन्द पुण्डीर उर्फ कल्ली , 2- तेजस्वी राणा पुत्र बलराम सिंह राणा 3- राहुल कुमार पुत्र मनोज कुमार 4- देवाशीष शर्मा पुत्र अनिल शर्मा को मयूर विहार से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन सं0 UK 07 FD-3258 बुलेरो कार व घटना में प्रयुक्त डन्डा बरामद किया गया। घटना के बाद से ही चारो अभियुक्त फरार चल रहे थे। अभियुक्त गणों को आज मा0 न्यायालय पेश किया गया, जिन्हे मा0 न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।

*नाम पता अभियुक्त गण*

1- श्रेष्ठ पुण्डीर पुत्र अरविन्द पुण्डीर उर्फ कल्ली निवासी नालापानी ननूरखेडा नियर पानी की टंकी थाना रायपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष

2- तेजस्वी राणा पुत्र बलराम सिंह राणा निवासी रक्षापुरम लेन न0 03 लाडपुर रायपुर रोड देहरादून उम्र 27 वर्ष

3- राहुल कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी 114 ओल्ड डालनवाला निकट गुरूद्वारा रोड देहरादून उम्र 29 वर्ष

4- देवाशीष शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी लेन न0 02 निर्वाचन आयोग के सामने छ नम्बर पुलिया थाना रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष*

बरामदगी का विवरण*

1- घटना में प्रयुक्त वाहन सं0 UK07FD-3258 बुलेरो कार

2- घटना में प्रयुक्त डन्डा

*पुलिस टीम

—1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर

2- उ0नि0 गुमान सिंह नेगी व0उ0निरी0 थाना रायपुर

3-उ0नि0 मनोज भट्ट

4-उ0नि0 दीपक गैरोला

6-हे0का0 दीपप्रकाश

7-कानि0 सौरभ वालिया

8-कानि0 हिमांशु कुमार

11-कानि0 विनोद कुमार

Related posts

धरना प्रदर्शन :उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन रहा ठप, यात्रियों को हुई भारी असुविधा लेकिन फिर भी नहीं खुली प्रबंधन और सरकार की नींद

doonprimenews

Uttarakhand Weather Update- अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार को देखते हुए इन छेत्रों में जारी किया गया अलर्ट, ऊंची चोटियों पर होगी बर्फबारी

doonprimenews

पंचकेदारों में से तृतीय केदार राष्ट्रीय स्मारक घोषित होगा तुंगनाथ मंदिर,शिवालय एशिया में समुद्र तल से सबसे ऊंचाई पर स्थित है।

doonprimenews

Leave a Comment