Doon Prime News
uttarakhand

शहीद मेजर प्रणय का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, रो पड़े परिजन, श्रद्धांजलि देने उमड़े सैकड़ों लोग

शहीद मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर जैसे ही भानियाववाला स्थित उनके घर पहुंचा, उनके परिजन रोने लगे। इस दौरान सैकड़ों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और ग्रामीणों ने शहीद मेजर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. शहीद मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर हरिद्वार ले जाया गया। देहरादून जिले के भानियावाला के संगतियावाला गांव निवासी एक मेजर लेह में हाई एटीट्यूड पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।मेजर के शहीद होने की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।18 आर्टिलरी बटालियन में तैनात सुदर्शन नेगी के बेटे मेजर प्रणव नेगी (36) लेह में ड्यूटी पर थे। मंगलवार सुबह सेना मुख्यालय से मेजर प्रणव के परिजनों को सूचना मिली कि स्वास्थ्य खराब होने से वह शहीद हो गए हैं।मेजर के शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मेजर के रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने शहीद मेजर के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी।मेजर की शहादत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. 18 आर्टिलरी बटालियन में तैनात मेजर प्रणव नेगी (36) पुत्र सुदर्शन नेगी लेह में ड्यूटी पर थे। मंगलवार सुबह सेना मुख्यालय से मेजर प्रणब के परिजनों को सूचना मिली कि खराब स्वास्थ्य के कारण वह शहीद हो गये हैं. मेजर के शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मेजर के परिजन और आसपास के लोग शहीद मेजर के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी.शहीद मेजर तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। मेजर की तीन साल पहले ही शादी हुई थी. उसका डेढ़ साल का बेटा है। चाचा नरेंद्र नेगी के मुताबिक, लेह में हाई एटीट्यूड तैनाती के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण तबीयत बिगड़ने पर मेजर शहीद हो गए। प्रणव नेगी 2013 में आईएमए से पास आउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने थे। वह मूल रूप से थाती डांगर गांव कीर्तिनगर टिहरी के रहने वाले थे।

यह भी पढें – मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल अधीक्षक को फर्जी एक्सचेंज से आई थी कॉल मिली थी जान से मारने की धमकी, संचालक गिरफ्तार

मेजर प्रणव के दादा भी सेना में थे, जबकि उनके पिता होटल लाइन में काम करते थे और उन्होंने अपने तीनों बच्चों को मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूलों से शिक्षा दिलाई।

Related posts

Uttarakhand में यहां हुआ भीषण सड़क, हादसा हादसे में गई 4 लोगों की जान, बाकियों को निकालने की हो रही कोशिश।

doonprimenews

Breaking News- UPCL ने बिजली खरीद व अन्य कार्यों में किए 1200 Crore रुपये खर्च, सबसे पहले बोर्ड बैठक में पास किए गए निगम के अकाउंट्स

doonprimenews

जल जीवन मिशन को लेकर डेडलाइन तय उत्तराखंड में बनेंगे 500 गांव स्वच्छ सुजल ग्रामस्कूलों में पेयजल और शौचालयों में जलापूर्ति हो सौ प्रतिशत

doonprimenews

Leave a Comment