Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand:जायरोकॉप्टर एडवेंचर शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड,एयर सफारी का सफल रहा ट्रायल

देश की पहली हिमालयी एयर सफारी की शुरूआत उत्तराखंड से की गई। जी हाँ,जायरोकॉप्टर एडवेंचर शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। शनिवार को हरिद्वार के बैरागी कैंप में जायरोक्राप्टर की उड़ान ट्रायल में सफल रही। जायरोकॉप्टर से एयर सफारी के लिए पर्यटन विभाग को डीजीसीए की मंजूरी मिल गई है। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की यह अनोखी पहल है।


बता दें की उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद राजस एयरो स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से प्रदेश में जायरोकॉप्टर से एयर सफारी शुरू करेगा। एक सीट एयरोकॉप्टर से पर्यटक हवा में रोमांच करने के साथ ही हिमालय और प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से निहार सकते हैं। पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी पुंडीर ने बताया कि जायरोकॉप्टर से प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थल तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand News- सीबीआई (CBI) ने आईटीबीपी बॉर्डर गेट देहरादून में तैनात तत्कालीन कमांडेंट, 2 इंस्पेक्टर और 3 बड़े व्यापारियों के खिलाफ लाखों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप में किया मुकदमा दर्ज*


वहीं इसके साथ ही हिमालय, पर्वतमाला, नदियों के हवाई दृश्य का आनंद ले सकते हैं। सिंगल सीटर एयरोकॉप्टर को जर्मनी से खरीदा गया है। इससे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। शनिवार को हरिद्वार में जायरोकॉप्टर का ट्रायल किया गया। जिसमें डीएम हरिद्वार ने उड़ान भरी।

Related posts

हैड़ा गज्जर से महिला का शव मिलने से फेली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

doonprimenews

अगले 48घंटे मैदान से लेकर पहाड़ तक होंगे भारी साबित, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

doonprimenews

Uttarakhand Weather: पांच जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, अगले 24 घंटे भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

doonprimenews

Leave a Comment