Doon Prime News
uttarakhand

अगले 48घंटे मैदान से लेकर पहाड़ तक होंगे भारी साबित, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

खबर उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के पूरी तरह सक्रिय होने से अगले 48 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ तक भारी बारिश के आसार हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।


जी हाँ,मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पर्वतीय जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।


बता दें की वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 24 घंटे में पूरे उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। रविवार और सोमवार को बारिश और बर्फबारी के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। सरकार, शासन और आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़े –*क्या आप भी Google Pixel 7 स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बहुत अच्छा मौका है, Flipkart से आप इसे काफी सस्ते में अपना बना सकते*


वहीं देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को आपदा की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन के कार्य तेजी से शुरू करने को कहा है।

Related posts

Big Breaking- उत्तराखंड में गुलदार (Guldar) के आतंक से जनता परेशान, बच्चों तक का स्कूल जाना हुआ बंद, कई मवेशियों को भी बना चुका निवाला

doonprimenews

Uttarakhand: हाईकोर्ट ने पूछा, किस मास्टर प्लान के तहत बना दून में फ्लाईओवर? पांच जनवरी को होगी अगली सुनवाई।

doonprimenews

विधानसभा अध्यक्ष अचानक पहुंची अनुभागों में दिए कार्यालय की व्यवस्थाओं को दिए दुरुस्त करने के निर्देश, अधिकारियों में मचा हड़कंप

doonprimenews

Leave a Comment