Demo

बड़ी खबर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ में कई ठिकानों पर तलाशी ली गई है।


दरअसल, हरक सिंह रावत ने 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। माना जा रहा है कि ईडी की जांच राज्य के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में कथित अवैध गतिविधियों से जुड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें –*Uttarakhand News- जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का हाल जानने देर रात बाबा बागेश्वर के धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे, हर दिन तबीयत में हो रहा सुधार*


बता दें की ईडी की टीम ने देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थित हरक सिंह रावत के आवास पर छापेमारी की। हरक सिंह के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।इससे पहले अगस्त 2023 में विजिलेंस विभाग ने भी हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी।

Share.
Leave A Reply