Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand :सहारनपुर जेल में बंद देहरादून रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड केपी सिंह की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत

इस वक्त की बड़ी खबर सहारनपुर जेल में बंद देहरादून में हुए रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड केपी सिंह की गुरुवार को मौत हो गई। जेल प्रशासन ने मौत को सामान्य बताया है। सुबह केपी की तबीयत बिगड़ने पर पहले उसे जेल के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां से उसे एसबीडी जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

बता दें कि पिछले दिनों पुलिस केपी सिंह को बी वारंट पर देहरादून लेकर आई थी। इसके बाद उसे वापस सहारनपुर जेल भेज दिया गा था। केपी सिंह कई बड़ी जमीनों के फर्जीवाड़े में शामिल रहा है। उसका गठजोड़ फर्जीवाड़े में शामिल देहरादून के वकील कमल वीरमानी से था।

गौरतलब है की केपी सिंह की इस तरह अचानक हुई रहस्यमयी मौत से कई सवाल खड़े हुए हैं। इससे पहले इस मामले से जुड़े तीन लोगों की मौत पर पुलिस पहले ही संदेह जता चुकी है। इससे पहले तीन बाइंडर की बीते चार सालों में मौत हुई है। दो की शराब पीने और एक का एक्सीडेंट हुआ था। पुलिस ने जब इन मौतों का कारण जानने को जांच की तो पता चला कि तीनों में से किसी का भी पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था। अब केपी सिंह की जेल में मौत सामान्य बताई जा रही है। यह किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है इसके सवाल पुलिस को ढूंढना चुनौती से कम नहीं है।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand Breaking News- आपके घरों पर लगने वाले बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर हुए निरस्त, अभी नहीं लगेंगे आपके घरों पर बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर*

दरअसल,इस मामले में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमे से केपी सिंह भी एक था। पिछले दिनों जब केपी सिंह की देहरादून पुलिस ने तलाश शुरू की थी तो वह नाटकीय ढंग से पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था। केपी के खिलाफ सहारनपुर में भी मुकदमा दर्ज था। जबकि वह देहरादून के दो मुकदमों में नामजद था।

Related posts

Dehradun : पिस्टल से फायर कर महिला संग हुई चोरी, आभूषण लूट कर फरार हुआ बदमाश, अब चढ़ गया पुलिस के हटा,जानिए पूरा मामला

doonprimenews

Electricity Bill: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू के निर्देशों के तहत चलाया गया वसूली का विशेष अभियान, सरकारी विभागों से वसूला 126 करोड़ का बिल

doonprimenews

वन दरोगा भर्ती परीक्षा को दोबारा कराने के निर्णय के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचे अभ्यर्थी,Uksssc से हाईकोर्ट ने सबूतों के साथ जवाब पेश करने को कहा

doonprimenews

Leave a Comment