Doon Prime News
Breaking News uttarakhand

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए पर्यटक, नहाते समय 8 आए गंगा की चपेट में, दो डूबे-चार को बचाया

रविवार को दिल्ली से आए आठ पर्यटक लक्ष्मणझूला क्षेत्र में स्थित मस्तराम बाबा घाट पर गंगा में नहाने के दौरान एक गहरी त्रासदी में फंस गए। नहाते समय गंगा के तेज बहाव ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया, जिसके कारण छह में से दो पर्यटक लापता हो गए और बाकी चार को मुश्किल से बचाया जा सका।

दिल्ली के रहने वाले सभी आठ व्यक्ति जो आपस में अच्छे मित्र भी हैं, रविवार को ऋषिकेश के प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल घूमने के लिए आए थे। उन्होंने मस्तराम बाबा घाट पर गंगा में स्नान का निर्णय लिया, जो कि उनके लिए एक आध्यात्मिक अनुभव से ज्यादा एक जीवन और मृत्यु के संघर्ष में बदल गया।

लापता हुए दो व्यक्तियों में एक महिला जो कि स्टेट बैंक में कार्यरत थीं, और एक युवक जो नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, शामिल हैं। इन दोनों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों और डीप डायवर्स की मदद ली जा रही है।

एसडीआरएफ के निरीक्षक रविंद्र सजवान ने मीडिया को बताया कि गंगा की गहराइयों में डूबे इन दो पर्यटकों की खोज जारी है, और इस दुर्घटना में बचाए गए अन्य चार पर्यटकों को आवश्यक चिकित्सा प्रदान की जा रही है। ये चारों पर्यटक गंभीर रूप से आहत हैं लेकिन स्थिर हैं, और उन्हें एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े: Dehradun: निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर युवक – युवती से ठगे सवा आठ लाख रूपये, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

डूबे हुए व्यक्तियों का नाम पता

1.नेहा (29 वर्ष) पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश

2. साहिल (32 वर्ष) गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश

घायल लड़की

साक्षी कुमारी (29 वर्ष) पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा, जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा चुका है।

साथ में आए अन्य व्यक्ति

1- चाहत (27 वर्ष) पुत्र प्रेम कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा

2- अंकुर आनंद (29 वर्ष) पुत्र अशोक सिंह निवासी जगदीशपुर भागलपुर

3- श्रेया (17 वर्ष) पुत्री पंकज मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा

4- नमन (19 वर्ष) पुत्र संदीप कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा

5- अनुप्रिया (20 वर्ष) पुत्री ज्ञान प्रकाश कश्यप निवासी 74 सेक्टर नोएडा उत्तर प्रदेश

Related posts

Uttarakhand Weather: पर्यटकों की बढ़ी मुश्किलें, तीन दिन चटख धूप खिलने का अनुमान; अप्रैल की इस तारीख से बदलेगा मौसम

doonprimenews

रायपुर पुलिस को मिली बडी सफलता, मयूर विहार क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना का पुलिस ने किया सफल

doonprimenews

सूतककाल शुरू होने के चलते चारधाम के कपाट किए गए बंद, जाने क्या होगा अब कपाट खुलने का समय

doonprimenews

Leave a Comment