एंकर- लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से एक दिन पहले इस्तीफा देने के बाद आज भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा महानगर कार्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा का दामन थामा है।
वही मनीष खंडूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है.