Doon Prime News
uttarakhand

उत्तराखंड- दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में, एक की मृत्यु तीन लोग घायल।

उत्तराखंड (Uttarakhand)के उधम सिंह नगर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है बता दें कि सितारगंज के बिज्टी मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई, जबकि युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों (doctor) ने उन्हें हायर सेंटर रेफर(higher centre refer) कर दिया है।

वहीं,प्राप्त हुई सूचना के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप निवासी रामदयाल (35) पुत्र मिट्ठू लाल अपनी पुत्री अंतरा के साथ बाइक से अपनी ससुराल खटीमा के सत्रहमील चौकी क्षेत्र के हल्दीफार्म जा रहे थे। वहीं, बिज्टी मार्ग पर पटिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। बता दें कि हादसे में बाइक सवार रामदयाल, अंतरा और दूसरी बाइक पर सवार चोरगलिया जिला नैनीताल निवासी तेज सिंह गोनिया, उनके साथी अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा से नगर के सीएचसी(CHC) में भर्ती(Admit) कराया गया है

यह भी पढ़े –बड़ी खबर- दो छात्रों द्वारा किताब के बहाने घर में घुसकर दुष्कर्म को दिया गया अंजाम

आपको बता दें इसी दौरान डॉक्टर संदीप कौर(doctor Sandeep Kaur) ने रामदयाल को मृत घोषित कर दिया। साथ ही उनकी बेटी अंतरा व दोनों युवकों को गंभीरावस्था में हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल(Hospital) के लिए रेफर (Refer)कर दिया।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रविवार को 7 जनपदों के नवनियुक्त पड़ोकारीयों को दिलाई शपथ

doonprimenews

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों की वर्चुअल माध्यम से करी समीक्षा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिए टिप्स

doonprimenews

लखनऊ एसटीएफ ने जिन आठ संदिग्ध को गिरफ्तार किया , उनमें रुड़की का एक युवक भी था शामिल ।

doonprimenews

Leave a Comment