Doon Prime News
uttarakhand

जैविक हाट का रिबन काटकर शुभारंभ करते कृषि मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, 09 मार्च 2024 प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज सर्ग विकास समिति द्वारा मियांवाला चौक स्थित “Thaur The Doon Haat” जैविक हाट का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया गया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जैविक हाट की स्थापना अनूठा प्रयास बताया। उन्होंने कहा इस हाट से प्रदेश के कई किसान व हित शिल्पकार उपभोक्ता लाभान्वित होगें। तथा शहर के उपभोक्ता व पर्यटकों को भी अच्छा लाभ प्राप्त होगा। मंत्री गणेश जोशी नें कहा उत्तराखण्ड में जैविक कृषि, उद्यान आदि में बड़े स्तर पर जैविक खेती के कार्यक्रम चल रहें हैं एंव यह हाट बाजार जैविक क्षेत्र के लिए अति हितकारी रहेगा।

यह भी पढे़ – Elvish Yadav-Maxtern झगड़े में ध्रुव राठी की एंट्री, एलविश यादव ने अपने बचाव के लिए साझा किया वीडियो , पढ़िए क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा प्रदेश में लगभग एक लाख से अधिक क्षेत्र में कृषक जैविक खेती कर रहे हैं, तथा कई उत्पाद हमारे एक्सपोर्ट में भी जा रहे हैं। अग्रणी समूह जैसे बीज बनाओ आंदोलन, बालाजी स्वंय सहायता समूह HOI (होई) बांस एंव रेशा परिषद, हिमोत्थान, गोरयै 3k जैविक आउटलेट, हिमाद्री सबीना स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच पहुंचने के लिए प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को जीआई टैग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा मिलेट्स श्री अन्न को बढ़ावा देने और उसके विपणन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम के आयोजकों को आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर संस्थापिका बिनीता शाह, कृषि निदेशक केसी पाठक, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Uttarakhand News- धूमधाम से लोगों ने मनाया नया साल, खूब छलका जाम, आबकारी विभाग की हुई खूब चांदी

doonprimenews

UKSSSC पेपर लीक मामले में हुई 29 वीं गिरफ़्तारी,छोटे इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचते बेचते बना बेसिक शिक्षक

doonprimenews

Board results :जल्द ही जारी होगा सीबीएसई और उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, मूल्यांकन कार्य हुआ संपन्न

doonprimenews

Leave a Comment