Doon Prime News
dehradun

Dehradun :जिस घर में छात्रा पढ़ती थी ट्यूशन वहीं की चोरी,दोस्त के साथ प्लान बनाकर उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर देहरादून से सबंधित है।जिस घर में छात्रा ट्यूशन पढ़ती थी, वहीं उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी कर दी। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी किए गए लाखों के जेवर भी बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि 26 अप्रैल को डेंटिस्ट वीरेंद्र कुमार निवासी चकशाहनगर ने नेहरू कॉलोनी थाने में लिखित तहरीर दी थी।


जी हाँ,बताया कि 20 अप्रैल को वह परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रुड़की गए हुए थे। पांच दिन बाद घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था व आलमारी में रखे हुए जेवर और अन्य सामान गायब थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने चकशाहनगर ग्राउंड से एक लड़की और एक युवक को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान सोनिया व अमरपाल निवासी चकशाहनगर नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई।


बता दें की आरोपी सोनिया 12वीं की छात्रा है। पीड़ित की पत्नी उसे ट्यूशन पढ़ाती थी। पूछताछ में सोनिया ने बताया कि उसे पता था कि उनकी शिक्षक परिवार के साथ चार-पांच दिन के लिए शादी में जा रही हैं। जिसके बाद उसने अपने दोस्त अमरपाल के साथ ट्यूशन टीचर के घर चोरी की योजना बनाई।


दरअसल,वह 21 अप्रैल की रात को घर में घुसे और ताला तोड़कर आलमारी में रखे हुए जेवर और नकदी चोरी कर लिए। इसके बाद जेवरों को चकशाहनगर ग्राउंड के पास झाड़ियों में छिपा दिया था। नकदी को लेकर दोनों रात में ही हरिद्वार चले गए। रात में हरिद्वार में रुककर सुबह अपने घरों को वापस आ गए। चोरी की गई नकदी के 10 हजार रुपये सोनिया ने अपने बैंक अकाउंट में जमा कर लिए। इसके बाद वह जेवर बेचने की फिराक में थे।

यह भी पढ़े –*Haridwar :गैंग बनाकर लड़ाई -झगड़े की घटनाओं को देते थे अंजाम, पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या के प्रयास में शामिल अभियुक्त, मौके पर चाकू भी किया बरामद*


पुलिस द्वारा बरामद किया गया चोरी का सामान -सोने का हार, दो जोड़ी सोने के झुमके, तीन जोड़ी कान की बालियां, नौ नाक की लोंग, एक नाक की बाली, एक चांदी की नथ, एक कमर की तगड़ी, नौ जोड़ी पायल, एक अहोई माता का पेंडल, ग्यारह जोड़ी बिछवे, दो पेंडल नग, दो अंगूठी आदि।

Related posts

देहरादून के मुख्य सचिव ने सचिवालय हेल्पलाइन के अंतर्गत शिकायतों के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर जारी किए निर्देश .

doonprimenews

Uttarakhand :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,सीएम आवास और राजभवन के बीच बैरक में मिला शव

doonprimenews

उत्तराखंड में क्यों होते हैं सड़क हादसे, कैसे रुकेंगी दुर्घटनाएं

doonprimenews

Leave a Comment