Doon Prime News
dehradun

Dehradun :धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म,आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाने का हुआ ऐलान, यहाँ जाने किन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

बड़ी खबर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में उत्तराखंड के 13 अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, परिवहन, परिवहन व राजस्व विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।


आपको बता दें की इस कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लिया गया है। अब आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल छह साल का होगा। अभी तक आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल पांच साल का होता था। कार्यकाल के साथ-साथ उम्र भी बढ़ाई गई है। आयु भी 65 से बढ़ा कर की 68 वर्ष कर दी गई है। अब 68 वर्ष पर रिटायरमेंट होगी।


इतना ही नहीं, बैठक में सीएम धामी ने नवीन चकराता टाउनशिप को मंजूरी दी। इस टाउनशिप में 40 गांव शामिल होंगे। एमडीडीए का इसके लिए विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही साथ पर्यटन विभाग के ढांचे में 37 नए पद बढ़ाये गए है। कैबिनेट की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया है। पर्यटन विभाग के ढांचे में अभी तक 269 पद थे। अब ये बढ़कर 306 हो गए हैं।


इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
केदारनाथ धाम में बनाए जा रहे चार चिंतन शिविर के नक्शा पास करने की 75 लाख रुपए फीस माफ कर दी गई है।


विद्युत विभाग की 2021-22 वार्षिक लेखा रिपोर्ट को सदन पटल में रखने की मंजूरी।


राजस्व विभाग में संग्रह अमीन की सेवा नियमावली में संशोधन को दी मंजूरी।


उच्च शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना को दी मंजूरी।


उच्च शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना को दी मंजूरी।


खनिज परिहार नियमावली की दी मंजूरी। आवेदन शुल्क बढ़ाया। 10 साल तक के लिए दिए जा सकेंगे खनन पट्टे। पट्टा बदलने पर अब लगेगा शुल्क। ई ऑक्शन की प्रक्रिया की निर्धारित।

यह भी पढ़े -*Uttarakhand :मानसून आने में अभी है वक्त, लेकिन फिर भी बारिश बनी आफत……उत्तरकाशी में मलबे में दबा डंफर, तो वहीं मालदेवता में घर छोड़ने की तैयारी में लोग*


अवैध खनन में अब रॉयलिटी का दो गुना लिया जाएगा जुर्माना। दूसरी बार पकड़े जाने पर तीन गुना जुर्माना।


उच्च न्यायालय को हल्द्वानी में शिफ़्ट करने को 26.08 हेक्टर जमीन हस्तांतरित करने को दी मंजूरी

Related posts

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती परीक्षा क्यों अटकी? विज्ञापन ही जारी नहीं कर पाया आयोग

doonprimenews

रायपुर के शांतिविहार चौक में नाले में बहे 2लडके, एक को बचाया गया दूसरे की तलाश जारी, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ

doonprimenews

Uttarakhand Breaking- इस मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग होगी ध्वस्त, मानकों में फेल, निर्माण कंपनी के लिए यह फरमान

doonprimenews

Leave a Comment