मानसून के शुरू होते ही जहाँ लोग एक ओर राहत की सांस ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यही बरसात लोगों की जान के लिए खतरा भी बनी हुई है। देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है।महाराष्ट्र से लेकर उत्तराखंड तक सभी जगह बाढ़ का कहर छाया हुआ है, नदी- नाले सभी उफान पर हैं । ऐसी ही खबर उत्तराखंड के देहरादून से भी आ रही है।
यह भी पढ़े –2021 चयन सेवा आयोग में हुए परीक्षा घोटाले का एसटीएफ ने किया खुलासा।
बता दें की देहरादून के रायपुर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते शांति विहार चौक में नाला उफान पर आ गया। नाले के तेज बहाव में दो लड़के बह गए थे जिनमें से एक को बचा लिया गया था।दूसरा लड़का अभी लापता है जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ पहुँच चुके हैं स्थिति का जायेजा लिया जा रहा है और लापता लडके की तलाश भी जारी है।