Doon Prime News
uttarakhand

Chardham Yatra :केदारनाथ और बदरीनाथ में वीआईपी श्रद्धालुओं से अबतक 24 लाख रूपये कमा चुकी बीकेटीसी, मुख्यमंत्री धामी, अक्षय कुमार, कंगना रनौत समेत कई VIP ने किए दर्शन

खबर इस वक्त की केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में वीआईपी श्रद्धालुओं से अब तक बीकेटीसी ने 24 लाख रुपये कमाए हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने पहली बार दोनों धामों में वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत आने वाले अतिथियों से दर्शन के लिए 300 रुपये शुल्क की व्यवस्था शुरू की है। 8241 वीआईपी अतिथि केदारनाथ व बदरीनाथ में दर्शन कर चुके हैं।


जी हाँ,बीकेटीसी ने देश के प्रमुख मंदिरों की तर्ज पर वीआईपी अतिथियों से दर्शन के लिए शुल्क की व्यवस्था शुरू की है। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से 26 मई तक बीकेटीसी को नई व्यवस्था से 24,72, 300 लाख की आय प्राप्त हुई है। इसमें केदारनाथ धाम में 2922 वीआईपी ने दर्शन किए। जिनसे 8,76,600 रुपये और बदरीनाथ धाम में 5319 वीआईपी से 15,95,700 रुपये की आय हुई है।


बता दें की शुल्क व्यवस्था के लिए बीकेटीसी ने चारधाम यात्रा से पहले तिरुपति बाला जी, वैष्णों देवी, महाकाल व सोमनाथ धाम में पूजा व मंदिर प्रबंधन व्यवस्था के अध्ययन किया था। रिपोर्ट के आधार पर पहली बार बीकेटीसी ने बोर्ड बैठक में 300 रुपये प्रति वीआईपी से शुल्क लेने का निर्णय लिया था।


वहीं बीकेटीसी की ओर से वीआईपी श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर दर्शन कराने के साथ प्रसाद भी देती है।केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी 300 रुपये चुका कर दर्शन किए।इसके बाद केदारनाथ मंदिर में अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री कंगना रणौत समेत कई वीआईपी भी दर्शन करने पहुंचे हैं।

यह भी पढ़े -*स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से छात्रा का नंबर लेकर शिक्षक ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*


नई व्यवस्था के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इस व्यवस्था से वीआईपी ने नाम पर अनावश्यक रूप से मंदिर में घुसने वालों पर रोक लगी है। साथ ही बीकेटीसी की आय बढ़ाने से व्यवस्थाओं में सुधार होगा। आगामी समय में इस व्यवस्था में और अधिक सुधार किया जाएगा। -अजेंद्र अजय, अध्यक्ष, बीकेटीसी

Related posts

घूमने का कुछ ऐसा चढ़ा शौक की स्विट्जरलैंड से कैंपर वैन में सवार होकर ऋषिकेश पहुंचा जोड़ा,कुछ अनोखी है डेनियल -मरलेन की कहानी

doonprimenews

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लॉरेंस विश्नोई के नाम से मांगी 01 करोड़ की फिरौती , पढ़िए पूरी खबर

doonprimenews

विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ शुरू,महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण और 5440.43करोड़ का अनुपूरक बजट का विधेयक हुआ पेश

doonprimenews

Leave a Comment