Doon Prime News
uttarakhand

Chardham Yatra 2023:ड्यूटी का रोस्टर हुआ तैयार, चारधाम यात्रा के आगाज के साथ ही मोर्चा संभालेंगे डॉ. व पैरामेडिकल स्टाफ

22अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी का रोस्टर तैयार कर लिया है। इस बार यात्रा काल में 21-21 दिन के बाद ड्यूटी में बदलाव किया जाएगा। चारधामों के कपाट खुलने से पहले डॉक्टर, पैरामेडिकल की टीम यात्रा मार्गों पर मेडिकल रिलीफ प्वाइंट में मोर्चा संभालेंगे।


जी हाँ,अक्षय तृतीया पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही यात्रा का आगाज होगा। जबकि केदारनाथ धाम के 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के 27 अप्रैल को कपाट खुलेंगे। पिछले साल चारधाम यात्रा मार्गों पर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों के कारण 350 श्रद्वालुओं की मौत हुई थी।


बता दें की इस बार श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर सरकार का विशेष जोर है। यात्रा मार्गों के स्वास्थ्य केंद्रों, मेडिकल रिलीफ प्वाइंट पर 400 से अधिक डॉक्टर तैनात रहेंगे। एमबीबीएस डॉक्टरों को एम्स ऋषिकेश से कार्डियक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। यात्रा मार्गों पर 50 हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए। इसके माध्यम से 70 तरह की जांचें की जाएंगी।

सचिव स्वास्थ्य डॉ आर. राजेश कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी का रोस्टर तैयार कर लिया है। चारधामों के कपाट खुलने से पहले रोस्टर के हिसाब से मेडिकल की टीम तैनात होंगी।

यह भी पढ़े –*UKPSC :फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी हुई जारी,24अप्रैल तक दर्ज करा सकते हैं  आपत्ति,50रुपये होगा प्रति प्रश्न शुल्क*


चारधाम यात्रा मार्गों पर ये स्वास्थ्य सेवाएं होंगी चाकचौबंद
स्वास्थ्य केंद्र-117

मेडिकल रिलीफ प्वाइंट-22

डॉक्टर-395

ब्लड बैंक-09

आईसीयू बेड-116

वेंटिलेटर-263

ऑक्सीजन सिलिंडर-4671

ऑक्सीजन कन्सट्रेटर-6898

Related posts

केदारनाथ धाम में आज क्यों बंद हैं सभी दुकानें और होटल? जानिए क्या है पूरा मामला

doonprimenews

Uttarakhand :आज शीतकाल के लिए बंद होंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, पूजा -अर्चना हुई शुरू

doonprimenews

Kashipur :एनएच -74 पर देर रात हुआ हादसा, अचानक से कार में लगी आग, मची अफरा -तफरी

doonprimenews

Leave a Comment