Doon Prime News
uttarakhand dehradun

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी कई बूदाबंदी तो कहीं रूक रूककर हो रही बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम फिर लोगों को ठंड का एहसास कराने जा रहा है। सोमवार को मौसम विभाग ने राज्य भर में हल्की बारिश और बर्फबारी को लेकर पूर्वानुमान दिया था जिसके चलते प्रदेश पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबादी हुई है। हालांकि बारिश और बर्फबारी का असर राज्य के पांच जिलों में दिखा। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया।
उत्तराखंड में सोमवार को एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि इस बार राज्य में बारिश और बर्फबारी बेहद कम देखने को मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर प्रदेशवासियों को अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कई जगह पर भारी बर्फबारी हो सकती है।
इन जिलों में करीब 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ है। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की गई है। प्रदेश में मौसम विभाग ने इन पांच जिलों में भारी बारिश की भी संभावना व्यक्त की है और इसके लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन पर्वतीय जनपदों के निचले हिस्सों में भारी बारिश को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए गए हैं। उत्तराखंड में मौसम के बदलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

बनभूलपुरा थाना फूंकने के लिए रची गई थी साजिश, मुख्य साजिशकर्ता के पेट्रोल पंप तक पहुंची पुलिस, जांच में जुटी


देहरादून जिले में तापमान 26 डिग्री तक पहुंचने के बाद अब तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना के बीच अधिकतम तापमान के 20 डिग्री तक रहने की संभावना है। हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और करीब 13 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान रहेंगे। पिछले लंबे समय से बारिश न होने के कारण तापमान विभिन्न जिलों में सामान्य या उससे ऊपर चल रहे हैं। लेकिन बर्फबारी होने पर सोमवार के बाद विभिन्न जिलों में तापमान में गिरावट भी रिकॉर्ड की गई।

Related posts

Uttarakhand :3800मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले दो दिन तक बिगड़ा रहेगा मौसम, तेज बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट

doonprimenews

विधानसभा में मंत्रियों के करीबी रिश्तेदारों की भर्ती मामले के बीच मंत्री रेखा आर्य का पुराना सिफारिशी पत्र सोशल मीडिया में हुआ वायरल

doonprimenews

आज नई दिल्ली जाएंगे सीएम धामी, पीएम की अध्यक्षता में होनी वाली नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल,साझा करेंगे सशक्त उत्तराखंड @25के विकास का रोड मैप

doonprimenews

Leave a Comment