Doon Prime News
Uncategorized

मंदीर में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा अभियुक्त के कब्जे से चोरी गयी दानपेटी व नकद बरामद

आज दिनांक 31/03/2024 को ब्रह्म वृक्ष शिव मंदिर इंदिरा कॉलोनी देहरादून के पुजारी श्री अतुल पांडे पुत्र स्वर्गीय श्री चंद्र बल्लभ पांडे निवासी 82 डंगवाल मार्ग देहरादून के द्वारा थाना कोतवाली नगर में सूचना दी गई की रात्रि में श्री ब्रह्म वृक्ष प्राचीन शिव मंदिर इंदिरा नगर के मंदिर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का दानपात्र चोरी कर लिया है। सूचना पर कोतवाली पर तत्काल मु0अ0सँ0 – 157/24 धारा 480/457 आईपीसी बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना के अनावरण हेतु कोतवाली नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 31/03/24 को घटना में शामिल अभियुक्त विक्की पुत्र श्याम दास निवासी इंदिरा कॉलोनी लसियाल चौक, चुक्कू वाला देहरादून को बाल्मीकि बस्ती नदी के पास से मंदिर से चोरी किए गए 1232 रुपए (सिक्को) के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशान देही पर मंदिर से चोरी किए गए नारंगी रंग के बड़े दान पात्र को एवं मंदिर का ताला तोड़ने में प्रयोग किया गया आला नकब (लोहे का सरिया) को मंदिर के पास से बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने अपने एक अन्य साथी सूरज के साथ मिलकर प्राचीन शिव मंदिर इंदिरा कालोनी का ताला तोड़कर वहाँ से दान पात्र चोरी किया था। चोरी किए गए दानपात्र से 10-10 एवं 20- 20 के नोट भी बरामद हुए थे, जिन्हें उसके साथी सूरज ने अपने पास रख लिया तथा दानपात्र में मिले सिक्कों को अभियुक्त को दे दिया।

यह भी पढें- पल पल जान पर मंडराता खतरा, कईयों के उजड़े आशियाने तो कईयों ने खोए घर के चिराग

घटना में फरार दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू मुखबिर मामूर कर तलाश की जा रही है।*नाम पता अभियुक्त*(1) विक्की पुत्र श्यामदास निवासी इंदिरा कॉलोनी चुक्खूवाला, देहरादून, उम्र 30 वर्ष*बरामदगी*1- एक नारंगी रंग का बड़ा लोहे का दान पात्र2- दान पात्र से चोरी किए गए सिक्के 1232/- रूपये3- मंदिर का ताला तोड़ने में प्रयोग किया गया आला नकब (लोहे का सरिया)*पुलिस टीम*(1) उ0नि0 आशीष कुमार, प्रभारी चौकी धारा(2) म0उ0नि0 सुधा रावत(3) का0 विनोद राणा(4) का0 महेन्द्र कुमार

Related posts

ऋषिकेश मै हाथी ने किया वाहन पर हमला चालक की हुई मौत

doonprimenews

How to locate the Best Electronic Data Area Comparison

doonprimenews

मात्र इतने घंटे चार्ज करने पर 141 किलोमिटर चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर यहां जानिए इसकी कीमत

doonprimenews

Leave a Comment