Doon Prime News
tech

Nokia X30 हुआ लॉन्च, आज ही करें प्री ऑर्डर और पाएं अनलिमिटेड ऑफर

Nokia X30 5G : आज (15 फरवरी 2023) HMD Global ने भारत में एक नया X-सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, जिसका नाम Nokia X30 5G है. कंपनी ने इस फोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था. अब करीब पांच महीने बाद कंपनी ने इस डिवाइस को भारत में उतारा है. फोन की खासियत है कि इसे Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ लाया गया है. इस फोन का मार्केट में पहले से मौजूद OnePlus 10T और iQoo 9T से तगड़ा कंपीटीशन है.

Nokia X30 5G कीमत और इसकी उपलब्धता Nokia X30 5G भारत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के वेरिएंट में पेश किया गया है. इसे आज ही लॉन्च किया गया है, और फोन आज से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है हो गया हैं. फोन Cloudy Blue और ice white कलर ऑप्शन में पेश किया है. फोन की कीमत 48,999 रुपये है. फोन पर प्री-लॉन्च ऑफर भी दिया जा रहा है. HMD Global फोन पर 6,500 रुपये का फायदा दे रही है, जिसमें डिवाइस को प्री-बुक करने वाले यूजर्स के लिए बिना एक्स्ट्रा कॉस्ट के स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये का डिसकाउंट और 2,799 रुपये के Nokia कम्फर्ट ईयरबड्स और 2,999 रुपये का 33W चार्जर मिल रहा हैं. डिवाइस की शिपिंग 21 फरवरी से शुरू होगी.

Nokia X30 5G फोन 20 फरवरी से Amazon और Nokia.com पर बिक्री के लिए मिलेगा. लॉन्च ऑफर के चलते कंपनी Amazon पर सभी कस्टमर्स के लिए एक 33W Nokia फास्ट वॉल चार्जर फ्री मिलेगा. इसके अलावा, कंपनी किसी भी स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 4,000 रुपये का डिसकाउंट दे रही हैं।

Nokia X30 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : 6.43-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सेल के रिज़ॉल्यूशन, इसका 2 आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 हैं।

रिफ्रेश रेट : इसने 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया हैं।

ब्राइटनेस : इसमें 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती हैं।

प्रोसेसर : Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर रैम और स्टोरेज : इसने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 12 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिल रहा है।

कनेक्टिविटी : ब्लूटूथ v5.1, eSIM, USB टाइप-सी (USB 2.0), और डुअल-बैंड वाईफाई मिलता हैं। चार्जिंग : इस डिवाइस में 33W चार्जर मिलता हैं।

बैटरी : फोन में 4,200mAh बैटरी दी गई हैं।

Nokia X30 5G का कैमरा

लेटेस्ट लॉन्च फोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें DX+ Corning Gorilla Glass के सपोर्ट के साथ 50MP का PureView OIS कैमरा और 123-डिग्री फील्ड के साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी इसमें शामिल है. फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन Corning Gorilla Glass के साथ आता है. MHD ग्लोबल ने इस स्मार्टफोन के लिए OS अपग्रेड करने पर तीन साल का दावा किया है.

Related posts

UPI Payment करते वक्त रखिए इन बातों का ध्यान, वरना हो सकता है आपका अकाउंट खाली

doonprimenews

WhatsApp Trick 2022- व्हाट्सएप ने लॉन्च किया नया फीचर, थर्ड पार्टी ऐप की मदद से अब आप कॉल रिकॉर्डिंग के साथ-साथ डिलीट मैसेज भी कर पाएंगे चेक

doonprimenews

सीधा आपके बैंक अकाउंट में हाथ साफ कर सकते हैं यह वायरस से भरे Apps , जल्दी कर दें डिलीट।

doonprimenews

Leave a Comment