Doon Prime News
tech

Motorola Smartphone- Motorola ने 11 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन किया लॉन्च, 50MP के धांसू कैमरे के साथ है उपलब्ध

Motorola ने एक ईवेंट में Moto X40 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जो Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने एक और mid-range smartphone पेश किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसकी कीमत भी 11 हजार रुपये से कम है. इस मॉडल का नाम Moto G53 है. फोन में 50MP का धांसू कैमरा, 5000mAh की दमदार बैटरी और बड़ी स्क्रीन मिलती है. आइए जानते हैं Moto G53 की कीमत और फीचर्स…

भारत में Moto G53 की कीमत

Moto G53 के 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 899 युआन (10,684 रुपये) है. 8GB + 128GB वैरिएंट वाले की कीमत 1099 युआन (13,006 रुपये) है. फोन 2 कलर में आया है. फोन को फिलहाल सिर्फ चीनी मार्केट में पेश किया गया है. उम्मीद है फोन को जल्द ही global market में पेश किया जाएगा.

Moto G53 Specifications

Moto G53 में 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट और 720 x 1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है. फोन में 128GB का Internal Storage मिलता है, जिसको 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. Display Punch-hole cutout design के साथ आता है.

Moto G53 कैमरा

Moto G53 में dual camera setup मिलता है, जिसमें 50MP का Primary Camera और 2MP का depth sensor मिलता है. सामने की तरफ 8MP का selfie shooter मिलता है. फोन Android 13 पर चलेगा. सिक्योरिटी के लिए फोन में side-mounted fingerprint sensor मिलेगा.

Moto G53 बैटरी

Moto G53 में 5000mAhकी तगड़ी बैटरी मिलती है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. Moto G53 का वजन भी काफी लाइट होगा इसका वजन सिर्फ 183 ग्राम है. इसका माप 162.7 x 74.6 x 8.1mm है.

Related posts

Oppo जल्द ला सकता है अपना Oppo Reno 10 सीरीज, इसके स्पेसिफिकेशन हुए लीक।

doonprimenews

Motorola का ये स्मार्टफोन मार्केट में मचा देगा धमाल,खतरनाक लुक के साथ कीमत होगी बिलकुल कम,यहां जानिए सबकुछ

doonprimenews

फास्ट चार्जिंग वाला Xiaomi 11i 5G फोन, 31,999 नहीं महज Rs 4,999 में, बस लगा लें यह ऑफर।

doonprimenews

Leave a Comment