Doon Prime News
tech

बाजार में तहलका मचाने आ रहे हैं Motorola के 3नए ऐज ,32मेगापिक्सेल के होंगे कैमरे,फीचर्स जान आप भी हो जायेंगे हैरान

Motorola द्वारा चीन में एक मेगा ईवेंट आयोजित किया था, जिसमें Moto Razr 2022, Moto X30 Pro और Moto S30 Pro की घोषणा की गई है।Motorola ने यह भी साफ किया की वह भारत सहित ग्लोबल मार्केट में 8 सितंबर को स्मार्टफोन की तीन नई एज सीरीज की घोषणा करेगा।टिपस्टर पारस गुगलानी ने अपने ट्वीट में कहा है कि टुंड्रा कोडनेम Motorola डिवाइस जल्द ही भारत में डेब्यू करेगा. रिपोर्ट्स से पता चला है कि कोडनेम Motorola Edge 30 Fusion का है, जो Moto S30 Pro के रीब्रांडेड वर्जन के अलावा और कुछ नहीं होगा।


Motorola Edge 30Fusion specifications
आपको बता दें की Motorola Edge 30 Fusion के 6.55 इंच, के पी-ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है जो full HD + Resolution और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।यह स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट, 12 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम, 256 जीबी तक यूएफएस, 3.1 स्टोरेज और एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ माईयूआई के साथ आ सकता है।डिवाइस में 4,400mAh की बैटरी है जो की 68W फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़े –Jio अपने ग्राहकों को दे रहा धाँसू offer,जिसमें अब आप भी घर बैठे बैठे कमा सकते हैं ₹20000*

सेल्फी के लिए होगा 32मेगापिक्सेल का कैमरा
वहीं अगर हम इसमें कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 32मेगापिक्सेल का कैमरा हो सकता है।इसके पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 13-मेगापिक्सल का Ultrawide lens और 2-मेगापिक्सेल का depth lens होने की बात कही जा रही है।सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

4,020mAh की होगी बैटरी


तीसरे एज सीरीज के फोन के बारे में कोई फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें की यह एज 30 लाइट हो सकता है, जिसके 6.28-इंच P-OLED FHD + 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 695, 64-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 4,020mAh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है।

Related posts

इस Smartphone में मिल रहा है 200MP Camera, तुरंत हो जाएगा फुल Charge, देखिए इसके जबरदस्त फीचर्स ।

doonprimenews

Smart LED TV- अगर आप भी बना रहे हैं स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान, तो जरूर पढ़ें यह खबर

doonprimenews

Jio लाया है होली के अवसर पर अपना नाया फ्री रिचार्ग प्लान, यहां जाने कैसे आप भी पा सकतें 2.50GB डाटा वो भी बिल्कुल फ्री।

doonprimenews

Leave a Comment