Doon Prime News
sports

दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, शतक जड़ने के बाद भी प्लेइंग 11 से होगा बाहर

खबर खेल जगत से जहाँ भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से खेला जाना है।इस मैच में भारतीय टीम एक नई प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर ऊतर सकती है और कप्तानी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।वहीं, इस मैच के लिए टीम से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है जिसने पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली है।


जी हाँ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर दूसरे मैच में खेलते हैं तो ओपनिंग जोड़ी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।हालिया मैच में केएल राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल बतौर ओपनर खेले हैं, लेकिन रोहित की वापसी के बाद शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है।


आपको बता दें की शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया।उन्होंने इस पारी में 110 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल थे।ये इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला शतक है।लेकिन दूसरे मैच में रोहित खेलते हैं तो उप कप्तान केएल राहुल भी बतौर ओपनर टीम की पहली पसंद रह सकते हैं, हालांकि वह इस समय फॉर्म में नहीं हैं।वहीं, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का खेलना भी पक्का दिखाई दे रहा है, ऐसे में शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है।

यह भी पढ़े –*Flipkart की Big Saving Days सेल में iPhone पर मिल रहीं है भारी छूट।*


बताते चले की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी। इस चोट के चलते वह आखिरी वनडे से भी बाहर हो गए थे। वह टेस्ट सीरीज से पहले भारत भी लौट आए थे।अब खबर आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापस बांग्लादेश जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Related posts

IND vs NZ:न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या को दिया गलत तरीके से आउट, हुआ जमकर विवाद,अब अंपायरिंग को लेकर उठ रहे सवाल

doonprimenews

पूर्व फील्डिंग कोच और श्रीधर ने बताए अपने तीन पसंदीदा गेंदबाजों के नाम, कहा युवाओं पर नहीं उनके अनुभवों पर जताया भरोसा

doonprimenews

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने की थी भारत आलोचना, अब हार्दिक पांड्या ने दिया करारा जवाब, बोले -हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है

doonprimenews

Leave a Comment