Doon Prime News
sports

Asia Cup 2022 में खेलने वाली सभी टीमों के नेट रेट, अंक, सुपर 4 में शामिल होने वाली और बाहर होने वाली टीम, यहाँ जाने सारी जानकारियां

इस वक्त की खबर खेल जगत से संबंधित है। बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 27अगस्त से हो चुकी है। इसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को होना है।2 सितम्बर तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें भारत पाकिस्तान समेत 6 टीमें आमने सामने हैं। दोनों ग्रुप में से 4 टीमें सुपर फोर में जाएगी जबकि 2 टीमों का एशिया कप का सफर खत्म हो जाएगा।

हम यहाँ पर आपको दोनों ग्रुप की टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं क्या इन टीमों का नेट स्कोर रहा,दोनों ग्रुप की टीमों को कितने कितने रन मिले हैं और कौनसी टीम किस पायदान पर है।

Asia Cup 2022 Points Table : दोनों ग्रुप में नेट रन रेट और जीत के अंतर से जो टीमें सबसे ऊपर होंगी, वो 2 टीम सुपर 4 में प्रवेश करेगी जबकि अंतिम पायदान पर मौजूद 1 टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगी। सुपर 4 में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद बेस्ट 2 टीमों के बीच ख़िताब के लिए 11 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा।

Asia Cup 2022 Super 4 Teams : सुपर 4 में कौन सी टीम पहुंची
1- अफगानिस्तान
2- भारत
3- श्रीलंका
4- अभी तय नहीं हुआ
ग्रुप स्टेज के मैच

पहला मैच – अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया
दूसरा मैच – भारत ने पाकिस्तान को हराया
तीसरा मैच – अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया
चौथा मैच – भारत ने हांगकांग को हराया
पांचवा मैच – श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया
छठा मैच – पाकिस्तान बनाम हांगकांग (2 September)
Asia Cup 2022 Group A – ग्रुप ए में टीमों की पोजीशन
1- भारत
मैच : 2
जीत : 2
हार : 0
अंक : 4
नेट रन रेट : +1.096
2- पाकिस्तान
मैच : 1
जीत : 0
हार : 1
अंक : 0
नेट रन रेट : –0.175
3- हांगकांग
मैच : 1
जीत : 0
हार : 1
अंक : 0
नेट रन रेट : -2.000
Asia Cup 2022 Group B – ग्रुप बी में टीमों की पोजीशन
1- अफगानिस्तान
मैच : 2
जीत : 2
हार : 0
अंक : 4
नेट रन रेट : +2.467
2- बांग्लादेश
मैच : 1
जीत : 0
हार : 1
अंक : 0
नेट रन रेट : -0.576
3- श्रीलंका
मैच : 1
जीत : 1
हार : 1
अंक : 0
नेट रन रेट : -2.233
हालांकि अभी ग्रुप स्टेज में कौन सी टीम बाहर हुई है यह बात तय नहीं हुई है।

यह भी पढ़े -*इस Smartphone पर मिल रहा है गजब का Discount, जानिए इसके शानदार फीचर्स और ऑफर के Details*

यहां होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
बता दें कि एशिया कप 2022 का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में किया जा रहा है। वही हॉटस्टार एप पर एशिया कप में होने वाले मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा रही है। मोबाइल यूजर अपने मोबाइल पर हॉटस्टार और जिओटीवी के माध्यम से मैच का आनंद ले सकते हैं।

Related posts

27अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलने के लिए सिडनी पहुंची टीम इंडिया,कार्तिक ने अश्विन से कहा थैंक यू तो भारतीय स्पिनर ने कुछ इस अंदाज़ में दिया जवाब, देखे वीडियो

doonprimenews

IND vs WI 4th T20: भारत ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, रोहित शर्मा के पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद एक भी सीरीज नहीं हारा भारत

doonprimenews

T20 में अश्विन के खेले जाने पर उठे सवाल, वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रीकांत ने इन दो खिलाड़ियों को बताया बेहतर स्पिनर

doonprimenews

Leave a Comment