Doon Prime News
nation

यहां कावड़ियों के बीच विवाद में हुई सेना के जवान की निर्मम हत्या,कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज।

हत्या

कांवड़ियों के बीच विवाद में एक कांवड़िए की हत्या कर दी गई है युवक सेना की जाट रेजीमेंट में तैनात था और छुट्टी पर साथियों के साथ कावड़ लेने हरिद्वार आया हुआ था मुजफ्फरनगर जनपद के सिसौली गांव निवासी 25 वर्षीय कार्तिक सेना की जाट रेजिमेंट में गुजरात में तैनात था सावन में वह छुट्टी लेकर घर आया था और अपने मित्र ओमेंद्र के साथ बाइक पर कावड़ लेने के लिए हरिद्वार आया था मंगलवार को दोनों मित्र वापस लौट रहे थे बताया जा रहा है कि हाइवे पर नगला इमरती गांव के मोड़ पर बने फ्लाईओवर पर हरियाणा के कुछ कांवड़िए ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक फंसा दी।

वहीं, इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई इसके बाद हरियाणा के पांच कांवड़िए ने लाठी और धारदार हथियारों से कार्तिक पर हमला बोल दिया इसमें वह गंभीर घायल हो गया पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को निजी अस्पताल में पहुंचाया डॉक्टरों ने उसे रुड़की सिविल अस्पताल में भेज दिया रुड़की अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इंस्पेक्टर राजीव रौथाण का कहना है कि घटनास्थल सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है लेकिन घटनास्थल पर मंगलवार को पुलिस पहुंची थी शव को कब्जे में लेकर मच्युरी में भिजवाया गया है।

इसी के साथ मौत के मामले में 15.20 अज्ञात कांवड़िए के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है 2 भारी वाहनों के नंबर पुलिस को दिए गए हैं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगालने में लगी हुई है सिविल लाइंस कोतवाली को सिसौली भौंराकलां मुजफ्फरनगर निवासी राजेंद्र ने तहरीर देकर बताया है कि उनका एक ग्रुप डाक कांवड़ लेकर गंतव्य की तरफ लौट रहा था जिसमें 80-90 लोग थे ग्रुप में कार्तिक भी शामिल था जल लेकर वह लोग आगे बढ़ रहे थे तभी हरियाणा नंबर के कैंटर सवार कांवड़ियों ने कार्तिक को परेशान करना शुरू कर दिया कुछ दूरी तक ऐसा चलता रहा ट्रैफिक जाम के कारण ग्रुप के वाहन आगे पीछे हो गए थे ।

इस बीच हमलावरों ने एक राय होकर कार्तिक पर हमला कर दिया डंडों से हमले में कार्तिक को गंभीर चोट आ गई मंगलौर के एक निजी अस्पताल में कार्तिक को ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने कार्तिक को सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था कार्तिक को लेकर साथी अपने सिविल अस्पताल लेकर आए थे बता दें कि जहां डॉक्टर ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया और बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने और खून ज्यादा बहने की वजह से कार्तिक की मृत्यु हो गई है।

आपको बता दें कि इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा बताया गया है कि गैर इरादतन हत्या के आरोप में एचआर नंबर सवार 15.20 अज्ञात कांवड़िए के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है कांवड़ के दौरान विवाद में सेना के जवान की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ जारी है पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है।

Related posts

पेंशनर्स और केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी 2.18 लाख का रुका हुआ DA

doonprimenews

Flipkart, Amazon, JioMart, TataNeu sale today के महा सेल के बाद अब Diwali सेल हो चुका है खत्म, Flipkart, Amazon पर रह गये मात्र ये डिस्काउंट वाले सामान

doonprimenews

गुरुग्राम में कुछ बदमाशों ने मस्जिद के अंदर घुसकर की मारपीट और मुसलमानों को इलाका छोड़ देने की धमकी भी दी गई.

doonprimenews

Leave a Comment