Doon Prime News
international nation

India vs Canada issue: एक बार फिर बौखलया कनाडा , अपने नागरिकों को ‘जम्मू-कश्मीर नहीं जानें की दी सलाह

India vs Canada Issue: भारत और कनाडा के बीच बढ़ते विवाद के बीच कनाडा ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करने की सलाह दी है।

कनाडा ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है।

यह सलाह ऐसे समय में दी गई है जब भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है।

सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में साजिश का आरोप लगाया था।

इसके जवाब में मंगलवार को भारत ने कनाडा के हाई कमिश्नर को पांच दिनों के अंदर देश छोड़ने का निर्देश दिया था।

भारत ने कनाडा के आरोपों को खारिज किया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं।

3 महीने पहले हुई थी हत्या

गौरतलब है कि 18 जून को कनाडा के Surrey में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर कनाडा में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) और खालिस्तानी टाइगर फोर्स(KTF) का प्रमुख था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था।

कनाडा के इस कदम को भारत में कई लोगों ने निंदा की है।

उन्होंने कहा है कि यह कदम भारत के खिलाफ एक आक्रामक कदम है।

कनाडा के इस कदम से भारत और कनाडा के बीच विवाद और बढ़ने की संभावना है।

Related posts

काशीपुर: दुकान में लगी भीषण आग, 80 लाख रुपए का माल जलकर राख

doonprimenews

ट्विटर ने किया बड़ा बदलाव, क्रोनोलॉजिकल फीड देखना हुआ मुश्किल, पढ़िए पूरी खबर।

doonprimenews

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मुक्केबाज विजेंदर सिंह , कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे 2019 का चुनाव

doonprimenews

Leave a Comment