Demo

बीजेपी में शामिल हो गए हैं अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह महासचिव विनोद तावड़े ने उनका स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. तावड़े ने कहा कि विजेंदर सिंह जी विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. उनके आने से पार्टी और मजबूत होगी और लक्ष्य की ओर बढ़ेगी. वृद्धि होगी। विजेंदर को बॉक्सिंग में पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं, विजेंदर सिंह ने कहा, एक तरफ से मैं घर लौट रहा हूं. काफी अच्छा लग रहा है. देश-विदेश में खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ा है. जब से भाजपा सरकार आई है, खिलाड़ियों के लिए काम आसान हो गया है। मैं पूर्व विजेंदर हूं. मैं ग़लत को ग़लत और सही को सही कहूँगा। विजेंदर सिंह ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ा था।

यह भी पढें- दून पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया सकुशल बरामद , अपहरण करने वाले आरोपी को बरेली से किया गिरफ्तार

हालांकि, वह बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से चुनाव हार गए। बिधूड़ी को 6 लाख 87 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को 3 लाख 19 हजार से ज्यादा और विजेंदर को 1 लाख 64 हजार से ज्यादा वोट मिले.

Share.
Leave A Reply