Doon Prime News
delhi

Breaking News- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत कई सारे नेता आज देखने पहुंचेंगे राम-रावण युद्ध

आज की यह खबर दिल्ली से सामने आ रही है. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि राजधानी में बड़े स्तर पर रामलीला मंचन (Ramlila staging) कराने वाली कमेटियों के आयोजन स्थलों में दशहरा पर्व (Dussehra festival) मनाने के लिए मंगलवार को नेताओं का जमावड़ा होगा। बता दे की लालकिला मैदान (Red Fort Ground) में रामलीला (Ramlila) करा रही Shri Dharmik Leela Committee और Lavkush Ramlila Committee के यहां सबसे अधिक और बड़े नेता शामिल होंगे।

साथ ही वही Shri Dharmik Leela Committee के Spokesperson Ravi Jain ने बताया कि उनके यहां President Draupadi Murmu और Vice President Jagdeep Dhankhar आएंगे। वहीं, Luv Kush Ramlila Committee के President Arjun Kumar के अनुसार, उनके यहां पर Lieutenant Governor VK Saxena, Chief Minister Arvind Kejriwal और Film actress Kangana Ranaut मुख्यातिथि होंगे। लालकिला मैदान (Red Fort Ground) में ही रामलीला मंचन करा रही Navshree Religious Leela Committee के Spokesperson Rahul Sharma ने बताया कि उनके यहां पर Congress leader Sonia Gandhi आएंगी।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि लालकिला मैदान (Red Fort Ground) में रामलीला करा रही Shri Ramlila Committee के President Ajay Aggarwal ने बताया कि उनके यहां पर Union Minister Meenakshi Lekhi मुख्य अतिथि होंगी, जबकि Jawaharlal Nehru Stadium में रामलीला कराने वाले Shri Ram Religious Ramlila Committee के Chairman Satish Upadhyay के अनुसार उनके यहां पर Union Minister Smriti Irani आएंगी। डेरावाल नगर की Nav Shree Manav Dharam Ramlila Committee के पंडाल में Former Union Minister Dr. Harsh Vardhan और MP Manoj Tiwari मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा Sri Ramleela Committee Indraprastha के Suresh Bindal ने बताया कि उनके कार्यक्रम प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आएंगे।

Related posts

दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन होगा लागू, 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर स्कूल रहेंगे बंद।

doonprimenews

Breaking News- युवक को रेहड़ी पर मोमोज (Momos) खाना पड़ा भारी, ज्यादा चटनी मांगने पर दुकानदार ने ग्राहक के चेहरे पर किए कई वार

doonprimenews

यहाँ शराब के ठेके का विरोध करने पहुंची महिलाओं और बाउंसरों के बीच हुई काफी खतराक मारपीट।

doonprimenews

Leave a Comment