Doon Prime News
uttarakhand

‘जब राज्य बना, तब अटल…’ PM Modi की रैली से पहले CM Dhami ने गिना दीं ये बातें; बोले- विपक्ष में बढ़ी बेचैनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली जनसभा से पहले रुद्रपुर में तैयारियां चल रही हैं। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है। पीएम मोदी की रैली से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब राज्य बना तब अटल विहारी बाजपेयी प्रधानमंत्री थे। बाजपेयी ने उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा और 10 साल का औद्योगिक पैकेज दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली जनसभा से पहले रुद्रपुर में तैयारियां चल रही हैं। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है। पीएम मोदी की रैली से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब राज्य बना, तब अटल विहारी बाजपेयी प्रधानमंत्री थे। बाजपेयी ने उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा और 10 साल का औद्योगिक पैकेज दिया।

कांग्रेस को भी डबल इंजन की सरकार चलाने का मौका मिला, लेकिन कभी राज्य के विकास के लिए बड़ी योजना या आर्थिक मदद देने का प्रयास नहीं किया गया। बल्कि कांग्रेस ने दोनों ही पैकेज समाप्त कर दिए। इससे राज्य में औद्योगिक तथा अन्य क्षेत्रों में विकास की गति रुक गई। यूपीए की सरकार में राज्य के साथ हुए सौतेले व्यवहार पर कांग्रेसी चुप रहे।

यह भी पढ़े: Big breaking: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रुद्रपुर से शुरू की उत्तराखंड में प्रचार यात्रा

कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है। केंद्र में जब से मोदी की सरकार बनी है, उत्तराखंड को संवारा जा रहा है। मोदी का उत्तराखंड से विशेष है। पिछले साल देहरादून में इन्वेस्टर्स मीटिंग में तीन लाख 54 हजार करोड़ रुपये का उद्यमियों के साथ एमओयू हुआ है।

इसमें 218 करोड़ रुपये का ग्राउंड वर्क हुआ है। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। आज होने वाली पीएम की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। स्टार प्रचारकों में उत्तराखंड को सबसे पहले प्रधानमंत्री की रैली मिलना हमारे के लिए गर्व की बात है। मोदी की रैली के बाद पूरा उत्तराखंड भाजपामय होने वाला है। इससे विपक्षी दलों की बेचैनी बढ़ गई है।

उत्तराखंड यूसीसी वाला पहला राज्य: धामी

सीएम धामी ने सोमवार को नैनीताल हाईवे स्थित होटल में पत्रकारों को केंद्र व राज्य की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि पलायन रोकने के लिए प्रदेश में 20 हजार से अधिक पालीहाउस बनाए गए हैं। महिलाओं को नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण लागू किया। देश का पहला राज्य उत्तराखंड है, जहां समान नागरिक संहिता लागू की गई है। धर्मांतरण रोकने सहित नकल व दंगा रोकने के कानून बनाए गए हैं।

सरकारी भूमि पर अवैध रूप से काबिज लोगों को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हजारों एकड़ सरकारी भूमि अतिक्रमणमुक्त की गई है। चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पुन: चलाया जाएगा। कहा, मंगलवार को रुद्रपुर में पीएम की महारैली ऐतिहासिक होगी। वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मोदी की रैली हुई थी।

हर बार भाजपा प्रत्याशी को ज्यादा मत मिले। इस बार भी पिछले चुनावों से ज्यादा मत मिलेंगे। पंतनगर एयरपोर्ट के लिए आठ सौ एकड़ भूमि अधिकृत हो चुकी है। इसकी सूचना भारतीय उड्डयन प्राधिकरण को भेज दी गई है। जल्द ही देश के प्रमुख शहरों के लिए पंतनगर एयरपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ हो जाएगी। महिला सशक्तीकरण का ढिंढोरा पीटने वाली कांग्रेस राज्य की पांच सीटों पर एक महिला को भी टिकट नहीं दे पाई। हरीश रावत कांग्रेस की परिवारवाद की बेल को उत्तराखंड में सींच रहे हैं। देवभूमि की जनता इस सोच को नकारने वाली है।

प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 400 पार का जो नारा दिया है, उसे भाजपा कार्यकर्ताओं से अब जनता ने ले लिया है। प्रदेश की सभी जीतों पर भाजपा की जीत होगी। इस मौके पर अल्मोड़ा के भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रुद्रपुर कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, विवेक सक्सेना, भारत भूषण चुघ, ललित मिगलानी आदि मौजूद थे।

Related posts

उत्तराखंड मे 22 से 27 मार्च तक होंगे प्रत्याशीयों नामांकन, भाजपा ने किया तारीखों का एलान

doonprimenews

उत्तराखंड में कल से होगा मतदान, 11 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां आज हो रहीं रवाना।

doonprimenews

Uttarakhand News- अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे पहली बार आ रहे उत्तराखंड, देहरादून में होगी उनकी जनसभा

doonprimenews

Leave a Comment