Demo

बुधवार को 703 पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने के लिए रवाना हो गए हैं । वहीं, आज 11 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां आज अपने गंतव्य को रवाना की जाएंगी| उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कल यानी शुक्रवार को पहले चरण में मतदान किया जाएगा । इससे पहले राज्य में चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। प्रदेश में शराबबंदी लागू हो गई है। मतदान संपन्न होने तक शराब की बिक्री और लाने-ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।चुनाव के लिए जनपद चमोली में 544 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों की लिए रवाना होंगी। जबकि 40 पार्टियां दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए बुधवार को ही मतदान केंद्रों तक पहुंच चुके हैं । चमोली जिले की तीनों विधानसभा में कुल 584 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

यह भी पढें- Dehradun: बांग्लादेशी नागरिक से एयरपोर्ट पर बरामद किए गए 14800 अमेरिकी डॉलर , कार्रवाई के लिए मामला कस्टम विभाग को सौंपा

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, आज प्रत्याशी केवल डोर-टु-डोर प्रचार कर सकेंगे।

Share.
Leave A Reply