Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand News- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत किसान को गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर आज गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन उपवास पर बैठे, किसानों के समर्थन में हो रहा है यह काम

Uttarakhand Nsws- आज की यह खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि Former Chief Minister Harish Rawat Farmers को गन्ने का Support Price Announced करने की मांग को लेकर आज बृहस्पतिवार को गांधी पार्क (Gandhi Park) में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा के सामने मौन उपवास पर बैठे हैं। इस दौरान कांग्रेस (Congress) के तमाम नेताओं के साथ किसान भी मौजूद रहे।

साथ ही वही आपको बता दें कि Harish Rawat ने कहा कि जब इंवेस्टर्स समिट (Investors Summit) के लिए Adani, Ambani, जैसे बड़े-बड़े अरबपति देहरादून आ रहे हैं तो कांग्रेस किसानों की आवाज को सत्ता तक पहुंचाना चाहेगी। उत्तराखंड का किसान पस्त हाल है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ, जो मुआवजा मिला वह बहुत कम था, इकबालपुर चीनी मिल के बकाये का भुगतान नहीं हुआ। एक तरफ बड़े-बड़े अरबपति-खरब पतियों की चमक होगी, तो दूसरी तरफ देहरादून की वादियों में किसानों की व्यथा भी गूंजेगी।

Related posts

CM Dhami :सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे सीएम धामी, पूजा अर्चना कर लिया बप्पा का आशीर्वाद, देखें तस्वीरें

doonprimenews

Uttarakhand Weather Update- इन 8 जिलों में अगले 2 दिन तक रहेगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी, देहरादून समेत इन जिलों के स्कूल भी रहेंगे बंद

doonprimenews

Uttarakhand News- Madua Purchase Policy: किसानों के लिए धामी सरकार (Dhami Sarkar) ने की बड़ी घोषणा, 268 रुपये बढ़ी एमएसपी

doonprimenews

Leave a Comment