Demo

*अपराधियों पर दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*

*फर्जी खाताधारक बनकर बैंक के ड्रॉप बॉक्स से चैक निकालकर धोखाधडी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त के कब्जे से धोखाधडी कर निकाली गई 25 हजार रू0 की धनराशि हुई बरामद*

*अभियुक्त ने अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी खाताधारक बनकर बैंक से पीडित के चैक के माध्यम से निकाली थी 06 लाख 50 हजार रू0 की धनराशि,*

*कोतवाली पटेलनगर*

दिनांक 30-04-2024 को वादी सुनील दत्त अंथवाल पुत्र प्रेमदत्त अंथवाल, निवासी मोनाल एन्क्लेव लेन नं0-01 बंजारावाला, देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उन्होने एक Account Pay चैक रू0 6,50,000/-, दिनांक 30-04-2024 को अपने एस0बी0आई0 बैंक में जमा करने हेतु कारगी चौक, एस0बी0आई0 बैंक में ड्रॉप बॉक्स मे डाला था। दिनांक 01-05-2024 को वादी द्वारा अपने खाते का बैलेंस चैक करने पर उक्त चैक की धनराशि जमा होनी नही पायी तथा बैंक में जानकारी करने पर वादी को बैंक द्वारा बताया कि उक्त रकम किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस चैक से नकद निकाल ली गई है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर मे अज्ञात व्यक्ति के विरुद्व मु0अ0सं0-317/2024 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर को घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके क्रम मे थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ कर उक्त बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे लगभग 48 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा प्रकाश मे आये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी।इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त विपिन पुत्र बालकृष्ण निवासी ग्राम भूडा पोस्ट पौटाकला थाना बरखेडा, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, उम्र 29 वर्ष को आईएसबीटी चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 25,000/- रु0 नगदी बरामद हुई। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने अपने 02 अन्य साथियो क साथ मिलकर एस0बी0आई0 बैंक कारगी चौक के ड्रॉप बॉक्स से चैक निकालकर फर्जी खाताधारक बनकर धोखाधडी से बैंक से नगदी निकाली गई थी। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर घटना में प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

*नाम/पता अभियुक्त-*

विपिन पुत्र बालकृष्ण निवासी ग्राम भूडा पोस्ट पौटाकला थाना बरखेडा जिला जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष ।

*बरामदगी*

1-25,000/- रु0 नगद

*पुलिस टीम -*

1-उ0नि0 कुलदीप शाह कोतवाली पटेलनगर

2-कानि0 बृजमोहन

3-कानि0 रिंकू कुमार

Share.
Leave A Reply