Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही है सामने जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि 2 February को अयोध्या (Ayodhya) जाएगी पूरी धामी कैबिनेट। बता दे की बुधवार को सीएम धामी (CM Dhami) ने यह निर्णय लिया और कहा कि सभी श्री राम मूर्ति (Shri Ram Murthy) के दर्शन के लिए एक साथ जाएंगे। सीएम (CM) ने कहा, हम सभी प्रभु श्रीरामलला (Lord Shriramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने हैं। यह हर्ष-उल्लास और देश को गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम (Shri Ram) के बाल विग्रह रूप की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम (CM) ने कहा कि प्रभु श्रीराम के न्याय, नैतिकता, सत्यनिष्ठा, साहस, शालीनता और करुणा के भाव को अपने जीवन में लाने के लिए संकल्प लेने का दिन है। कहा, संतों की तपस्या, कारसेवकों के बलिदान, करोड़ों सनातनियों की प्रतीक्षा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की प्रबल इच्छाशक्ति के परिणामस्वरूप अयोध्या (Ayodhya) में रामलला भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। यह स्वर्णिम अवसर हम सभी के जीवन में परम सौभाग्य लेकर आया है।