Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand Breaking- अब एक और नई भर्ती परीक्षा की जांच करेगी SIT, पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि SIT अब एक और नई भर्ती परीक्षा की जांच करेगी शासन ने हाईकोट के समूह के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा की जांच भी सीट को सौंप दी है

वहीं, Uttarakhand Board of Technical Education ने वर्ष 2019-20 में Nainital High Court के Group D के पदों पर परीक्षा करवाई थी. यह परीक्षा हाईकोट के 37 पदों समेत विभिन्न civil courts और family courts के 401 पदों के लिए हुई थी

आपको बता दे की Uttarakhand में लगातार भर्ती घोटाले के मामले तो सामने आ ही रहे हैं. वहीं, जब इस भर्ती परीक्षा में भी अनियमितताओं की बात सामने आई तो Director General Uttarakhand High Court ने 2 March को शासन को पत्र लिखकर इस भर्ती परीक्षा व अन्य भर्ती परीक्षाओं की जांच SIT से कराने का अनुरोध किया.

पत्र मिलने के बाद शासन ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर यह जांच SIT से कराने को कहा विशेष Secretary Home Riddhim Agarwal ने पत्र जारी कर कहा कि हाईकोट के समूह घ के पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा की जांच भी Public service Commission द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता की जांच कर रही SIT से कराई जाए high Court की भर्ती परीक्षा की जांच के लिए इस SIT में Director Technical Education को भी सदस्य के रूप में नामित किया जाएगा जो जांच में SIT का सहयोग करेंगे.

Related posts

Haldwani से शर्मनाक खबर, सुहागरात में Doctor ने पत्नी से बना डाले अप्राकृतिक संबंध, मुकदमा हुआ दर्ज

doonprimenews

ऋषिकेश आवास विकास कॉलोनी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, महिला आयोग अध्यक्ष ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

doonprimenews

Uttarakhand Breaking- मौसम को देखते हुए 13 जुलाई तक हुआ रेड अलर्ट लागू, मौसम को देखते हुए करें यात्रा

doonprimenews

Leave a Comment